Advertisement
02 May 2020

पंजाब के सभी जिले कोरोना की चपेट में, ग्रीन जोन फाजिल्का में आए चार नए मामले

पंजाब के सभी ज़िले कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। अभी तक ग्रीन जोन में रहे फाजिल्का जिले से भी यह टैग छिन गया, जब ज़िले के 4 नए मरीजों में कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। यह सभी मामले नांदेड़ की धार्मिक यात्रा के साथ जुड़े श्रद्धालुओं से संबंधित हैं।

राज्य सरकार की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार तक 23,176 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 585 में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जबकि 18,222 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव रही है। हालांकि 4,369 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इलाज के बाद ठीक होने पर 108 मरीज़ों को अलग-अलग अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है जबकि 20 मरीज़ों की इस दौरान मौत हो गई।

एक दिन में आए 65 मामले

Advertisement

शनिवार को 65 केस सामने आए है, जिनमें खन्ना के 2 केस, होशियारपुर के 10, मोहाली 2, अमृतसर (बाबा बकाला साहब) के 6 केस, जालंधर का 1 केस, लुधियाना के 11 केस, होशियारपुर के 33 केस सामने आ चुके हैं। पंजाब में अब तक सामने आए आंकड़ों से मुताबिक, जालंधर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस 106, मोहाली में 94, पटियाला में 89, अमृतसर में 174, लुधियाना में 102, पठानकोट में 25, नवांशहर में 23, तरनारन 15, मानसा में 13, कपूरथला 12, होशियारपुर में 44, फरीदकोट 6, संगरूर में 7केस, मुक्तसर और गुरदासपुर में 4-4केस, मोगा में 5, बरनाला में 2, फतेहगढ़ साहिब में 6, जलालाबाद 4, बठिंडा में 2 रोपड़ में 5और फ़िरोज़पुर में 22 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई है।

देश में अब तक 1,223 की मौत

देश में अब तक 37,262 मामले सामने आए हैं। जबकि 1,223 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अब तक 10,021 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। इसमें 26.014 एक्टिव मामले हैं। सबसे ज्यादा मौत के मामले महाराष्ट्र और गुजरात से सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अब तक 485 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि राज्य में कोविड-19 संक्रमण के अब तक 11,506 मामले सामने आए हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Four, new, Corona, positives, Green, Zone, Fazilka, all, returned, Nanded
OUTLOOK 02 May, 2020
Advertisement