Advertisement
08 August 2020

एमएच 370 से लेकर केरल विमान हादसा: खौफनाक हवाई हादसों पर एक नजर

पीटीआइ

दुबई से आ रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान शुक्रवार को कोझिकोड में लैंडिंग के दौरान हवाईपट्टी पर फिसलने के बाद खाई में जा गिरा। गिरने के बाद विमान दो हिस्सों में टूट गया और अब तक उसमें सवार 19 लोगों की मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया और मृतकों एवं घायलों को विमान से निकाल लिया गया। हादसे के दौरान विमान में 190 यात्री मौजूद थे।

इस दर्दनाक हादसे से पहले भी दुनिया के कई देशों में हवाई हादसों का कहर बरपा चुका है। एक नजर डालते हैं कुछ खौफनाक हवाई हादसों पर।

मई 2020: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक विमान 23 मई, 2020 को कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त होकर घने रिहायशी इलाके में जा गिरा था। विमान में 91 यात्री और आठ क्रू मेंबर समेत कुल 99 लोग सवार थे। इस हादसे में 97 लोगों की मौत हो गई थी।

Advertisement

जनवरी 2020: ईरान की राजधानी तेहरान में 8 जनवरी, 2020 को एक विमान हादसे में करीब 170 यात्रियों की मौत हो गई थी। समाचार एजेंसी एएफपी मुताबिक, तेहरान में यूक्रेन का एक प्लेन क्रैश हो गया था, जिसमें सवार सभी 170 यात्रियों की मौत हो गई थी। विमान में 170 यात्री सवार थे और दस चालक दल के सदस्य थे।

10 मार्च 2019: एडिस अबाबा के पास इथोपियन एयरलाइंस का विमान बोइंग 737 10 मार्च 2019 को क्रैश हो गया था। विमान में सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी। बोइंग 737-800 इथोपिया की राजधानी एडिस अबाबा से स्थानीय समय 8.38 बजे नैरोबी के लिए उड़ान भरा था। लेकिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ते ही कंट्रोल रूम से उसका संपर्क टूट गया था।

10 मार्च 2019: कोलंबिया में 10 मार्च, 2019 को एक विमान दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई थी। नागरिक सुरक्षा आपात सेवा ने इस घटना की जानकारी दी थी। इस विमान हादसे में विमान के मालिक, पायलट, सह-पायलट के साथ एक मेयर और उसके परिवार के लोगों की भी मौत हो गई थी।

29 अक्टूबर 2018: इस दिन जकार्ता एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही 737 मैक्स विमान हादसे का शिकार होकर जावा सागर में गिर गया था। इस दौरान विमान में मौदूद सभी यात्रियों की मौत हो गई थी।

5 अगस्त 2018: इस दिन स्विट्जरलैंड के पिज सेग्नाज पर्वतीय क्षेत्र में द्वितीय विश्व युद्ध का विंटेज हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई। इस हवाई जहाज में 17 मुसाफिर और तीन क्रू मेंबर सवार थे। जानकारी के मुताबिक, जॉन्कर जेयू 52 एचबी-हॉट एयरक्राफ्ट 1939 में जर्मनी में बनाया गया था। 

28 जून, 2018: मुंबई के घाटकोपर इलाके में 28 जून 2018 को दोपहर एक छोटा प्लेन क्रैश हो गया था। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें पायलट मारिया कुबेर, को-पायलट प्रदीप राजपूत, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर मनीष पांडे और सुरभि शामिल थे। इस हादसे में एक राहगीर की भी मौत हो गई थी।

12 मार्च 2018: नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 12 मार्च 2018 को बांग्लादेश का प्लेन लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया था। इसमें 49 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए थे।

2018: ईरान के जाग्रोस पर्वत पर हुए यात्री विमान के हादसे में सभी 66 लोगों की मौत हो गई थी। उड़ान भरने के घंटे भर बाद ही ईरान की राजधानी तेहरान से यासुद जाने वाला ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

2018: तुर्की एयरपोर्ट के रनवे से पेगासस एयरलाइंस बोइंग 737-800 विमान उतरकर समुद्र किनारे पर लटक गया था। विमान में 168 यात्री सवार थे जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया।

2016: ब्राजील के एक फुटबाल क्लब की टीम को लेकर जा रहा एक विशेष विमान कोलंबिया के पहाड़ों पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 75 लोगों की मौत हो गई थी।

2014: कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा मलेशियाई विमान एमएच 370 लापता। विमान में 239 लोग सवार थे। अब तक पता नहीं चला।

2013: लाओ एयरलाइंस की फ्लाइट एटीआर 72-600 उतरते वक्त लातविया की मेकांग नदी में गिरी। सभी 49 सवार यात्रीमारे गए।

2012: नाइजीरिया के शहर लागोस में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें 150 यात्रियों की मौत हो गई है।भारतीय स्वामित्व वाली कंपनी दाना एयर का ये विमान राजधानी अबुजा से लागोस जा रहा था जब वो एक बहुमंजिली इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

2010: साल 2010 में भी मेंगलुरु एयरपोर्ट पर इसी तरह के एक हादसे में 158 लोगों की मौत हो गई थी। उस घटना के बाद भी एक्सपर्ट्स ने सलाह दी थी कि कारीपुर और लेंगपुई (मिजोरम) एयरपोर्ट के जैसे टेबलटॉप रनवे पर प्लेन की लैंडिंग के लिए खास प्रशिक्षण की जरूरत है। 

2001: न्यूयॉर्क में अमेरिकी एयरलाइंस के विमान एयरबस ए 300 दुर्घटनाग्रस्त, 251 यात्रियों की मौत हुई।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: MH370 Tragedy, Kerala Plane Crash, Look, Major Air Accidents, This Decade, एमएस 370, केरल विमान हादसा, इस दशक, खौफनाक, हवाई हादसा, एक नजर
OUTLOOK 08 August, 2020
Advertisement