Advertisement
02 October 2021

पीएम मोदी से लेकर सोनिया गांधी तक, राजघाट में महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, देखिए तस्वीरें

ट्विटर

आज (शनिवार) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती है। वहीं देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे लालबहादुर शास्त्री की भी 117वीं जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे विजयघाट पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को नमन किया। वहीं, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी राजघाट और विजयघाट पहुंचकर दोनों महापुरुषों को नमन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया। उन्होंने देश के दूसरे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए ट्वीट किया पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

Advertisement

 

यहां देखिए तस्वीरें....

 

राष्ट्रपिता गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते पीएम मोदी

 

 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करतीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी

 

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की

 

 

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विजयघाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

 

 

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री अपने पिता को विजय घाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करते  हुए

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mahatma Gandhi, Gandhi Jayanti, 2 october, Rajghat
OUTLOOK 02 October, 2021
Advertisement