Advertisement
01 November 2018

तेल की कीमतों में फिर आई गिरावट, दिल्ली में पेट्रोल 79.37 तो डीजल 73.78 रुपये प्रति लीटर

File Photo

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कटौती देखने को मिल रही है। इसके साथ ही हाल ही के दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भी भारी कमी देखने को मिली है।

बताया जा रहा है कि जब से कच्चा तेल की कीमतों में कमी आई है, तब से पेट्रोल और डीजल के दाम भी सस्ते हुए है। अगर दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों की बात करें तो यहां 0.18 पैसे और डीजल में भी 0.7 पैसे की कमी आई है। इस कटौती के साथ दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 79.37 रुपये हैं। वहीं, दूसरी तरफ डीजल की कीमत 73.78 रुपये प्रति लीटर हैं।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में तेल की कीमत की बात करें तो वहां पेट्रोल 0.16 पैसे सस्ता हुआ है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 85.04 रुपए प्रति लीटर हैं और डीजल की कीमत 77.32 प्रति लीटर है।

Advertisement

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में कमी देखने को मिली है। वहीं सउदी अरब की तरफ से बयान जारी कर कहा गया हैं कि जरूरत पड़ने पर वह कच्चे तेल की आपूर्ति करने के लिए सख्त कदम उठाएंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Fuel price, decreased, again, Petrol 79.37, diesel 73.78, rupee per litre, in Delhi
OUTLOOK 01 November, 2018
Advertisement