गगनयान मिशन आत्मनिर्भर भारत की यात्रा में नए अध्याय का प्रतीक: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य चयनित गगनयात्रियों को रविवार को ‘‘रत्न’’ बताया और कहा कि गगनयान मिशन आत्मनिर्भर भारत की यात्रा में एक ‘‘नए अध्याय’’ का प्रतीक है।
सिंह ने सुब्रतो पार्क में भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में चार गगनयात्रियों को सम्मानित किया।
यह समारोह ‘एक्सिओम 4’ मिशन की सफलता के बाद आयोजित किया गया है जिसमें शुक्ला भी शामिल थे।
ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला चार चुने गए गगनयात्री हैं।
इनके नामों का पहली बार खुलासा फरवरी 2024 में तिरुवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में किया गया था।
मोदी ने गगनयान परियोजना की औपचारिक घोषणा 2018 में की थी। इस परियोजना का उद्देश्य तीन सदस्यीय चालक दल को 2027 में तीन दिवसीय मिशन के लिए 400 किलोमीटर की कक्षा में भेजना है।