गाजियाबाद: कार और ऑटो पर गिरा निर्माणाधीन मेट्रो का गार्डर, 7 घायल
गाजियाबाद के मोहननगर में सोमवार सुबह उस समय भगदड़ मच गई जब निर्माणाधीन मेट्रो का गार्डर अचानक ही एक कार और ऑटो पर गिर गया। यह गार्डर उस समय गिरा जब मेट्रो लाइन पर काम कर रहे कर्मचारी गार्डर को ऊपर की तरफ चढ़ा रहे थे। हादसे में सात लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएमआरसी ने हादसे की जांच के निर्देश दे दिए हैं।
गाजियाबाद में दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा लाइन पर मेट्रो निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। रात और दिन इस लाइन पर काम हो रहा है। सोमवार की सुबह लोग अपने काम पर जा रहे थे, उस दौरान थाना साहिबाबाद इलाके के मोहननगर में मेट्रो लाइन पर काम कर रहे कर्मचारी गार्डर चढ़ा रहे थे। अचानक ही ऊंचाई पर जाकर क्रेन का लॉक खुल गया और गार्डर सीधे जमीन पर आ गिरा। इस बीच मेट्रो लाइन के पास खड़े ऑटो और कार गार्डर की चपेट में आ गए जिससे कुछ लोग हादसे का शिकार हो गए। डीएमआरसी का कहना है कि हादसों के कारणों की जांच की जा रही है।अफसरों ने मौका मुआयना शुरू कर दिया है।