Advertisement
07 May 2020

लॉकडाउन के बाद दोबारा प्लांट चलाने को तैयार करते समय लीक हुई गैस

विशाखपत्तनम के निकट बड़े एलजी पॉलीमर्स के प्लांट में गैस लीकेज हादसा उस समय हुआ, जब लॉकडाउन के कारण उत्पादन बंदी के बाद उसे दोबारा चालू करने के लिए तैयार किया जा रहा था।

नेशनल डिजास्टर रेस्पासं फोर्स (एनडीआरएफ) के डायरेक्टर जनरल एस. एन. प्रधान ने कहा कि एनडीआरएफ की स्पेशल गैस टीम मौके पर पहुंच गई है और लोगों को सहायता दे रही है। प्रसाद ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब प्लांट को दोबारा चालू करने के लिए तैयारी की जा रही थी। लॉकडाउन के कारण प्लांट बंद कर दिया गया था।

जिंदगी के लिए खतरा बन सकता है स्टिरीन गैस

Advertisement

एनडीआरएफ प्रमुख ने बताया कि प्लांट से स्टिरीन वैपर गैस की लीकेज हुई है। यह गैस मुख्य नर्वस सिस्टम, गले, त्वचा, आंखों और शरीर के कुछ अन्य हिस्सों पर बुरा असर डालती है। अगर किसी व्यक्ति के शरीर में इस गैस की अत्यधिक मात्रा पहुंच जाती है तो उसे जान का खतरा भी हो सकता है।

स्टिरीन वैपर से बनते हैं कई उत्पाद

इस गैस का इस्तेमाल लैटेक्स, सिंथेटिक रबर और पॉलिस्टिरीन रेजिन बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। रेजिन से प्लास्टिक पैकेजिंग, डिस्पोजेबल कप, कंटेनर, इंसुलेशन और अन्य उत्पाद बनाए जाते हैं। स्टिरीन का उत्पादन कुछ पेड़ों से प्राकृतिक तौर पर किया जाता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gas leak, plastic factory, NDRF, Vishakhapatnam, LG Polymers
OUTLOOK 07 May, 2020
Advertisement