12 March 2018
गौरी लंकेश मर्डर केस के आरोपी का नार्को टेस्ट कराएगी जांच टीम
पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड मामले में हिरासत में लिए गया मुख्य आरोपी नवीन कुमार जांच टीम को सहयोग नहीं कर रहा है। ऐसे में स्पेशल जांच टीम आरोपी का नार्को टेस्ट कराने वाली है। इसके लिए कोर्ट से मंजूरी मांगी गई है।
Gauri Lankesh murder case: Special Investigation Team to conduct Narco test on accused Naveen Kumar.
— ANI (@ANI) March 12, 2018
बता दें वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की पिछले साल पांच सितंबर को बेंगलुरु स्थित उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लंकेश बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर में रहती थीं। उनके पिता पत्रकार और लेखक पी लंकेश हैं। इसके अलावा लंकेश को हिंदूत्व ब्रिगेड के आलोचक के तौर पर भी जाना जाता था। इस सनसनीखेज मर्डर केस के छह माह बाद यह पहली गिरफ्तारी की गई थी। कथित तस्कर टी नवीन कुमार का संबंद दक्षिणपंथी कट्टर संगठन से बताया जाता है।