Advertisement
25 January 2022

गौतम गंभीर कोरोना पॉजिटिव, सम्पर्क में आए लोगों से किया टेस्ट कराने की अपील

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद गौतम गंभीर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। गंभीर कोरोना के हल्के लक्ष्ण थे इसके बाद उन्होंने अपनी जांच कराई थी और उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

कोरोना संक्रमित होने के बाद गंभीर ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी है। गौतम गंभीर ने लिखा, 'हल्के लक्षण के बाद मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। जो भी लोग मेरे सम्पर्क में आए हैं, वह सभी अपना टेस्ट करवा लें और सुरक्षित रहें।'

Advertisement

बता दें कि गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद हैं। वह आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपरजॉयन्ट्स के मेंटर भी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: gautam gambhir, corona positive, appeals to people, contact, get tested
OUTLOOK 25 January, 2022
Advertisement