Advertisement
29 August 2018

इलाज के लिए दोबारा अमेरिका जाएंगे मनोहर परिकर, अभी मुंबई के अस्पताल में हैं भर्ती

PTI

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर बीमारी के चलते मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। गोवा में विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत ने उनके बारे में बताते हुए कहा कि पर्रिकर इलाज के लिए आज शाम अमेरिका के लिए रवाना होंगे। उन्हें स्वस्थ्य संबंधी कुछ परेशानियां पैदा हो गई हैं।

आज शाम पांच बजे रवाना होंगे पर्रिकर

सावंत ने बताया कि 62 वर्षीय मुख्यमंत्री आज शाम पांच बजे अमेरिका के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा, 'स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियां पैदा हो गई हैं इसलिए पर्रिकर इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं। उनकी हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है।'

Advertisement

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सावंत ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर मुख्यमंत्री के गोवा लौटने की संभावना है। मुख्यमंत्री का अग्न्याशय संबंधी बीमारी के लिए इस साल तीन महीने तक अमेरिका में इलाज चला था और वह जून में भारत लौटे थे। इस महीने की शुरुआत में वह स्वास्थ्य जांच के लिए फिर से अमेरिका गए थे।

अभी लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं पर्रिकर

अमेरिका से लौटने के एक दिन बाद ही स्वास्थ्य जांच के लिए वह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पर्रिकर आज शाम मुंबई से अमेरिका के लिए रवाना होंगे। अधिकारी ने मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के संबंध में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया।

'मुख्यमंत्री पद का आधिकारिक पदभार उनके पास ही रहेगा'

उन्होंने बताया, 'मुख्यमंत्री पद का आधिकारिक पदभार उनके पास ही रहेगा। किसी अन्य को यह पदभार देने की जरूरत नहीं है।' गोवा भाजपा के प्रवक्ता सिद्धार्थ कुलकोलीनकर ने बताया कि पर्रिकर को यात्रा करते समय बदहजमी की शिकायत हो रही थी और वह इसके इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं।

वहीं, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपाद नाइक ने बताया कि भाजपा की गोवा इकाई के प्रमुख विनय तेंदुलकर मुंबई के अस्पताल में पर्रिकर से मुलाकात करेंगे और इस बारे में स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास करेंगे कि उनकी अनुपस्थिति में राज्य का प्रभार किसके पास रहेगा।

'पर्रिकर की अनुपस्थिति में कौन संभालेगा राज्य का कार्यभार, स्पष्ट नहीं'

नाइक ने कहा, 'यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है और इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि उनकी अनुपस्थिति में राज्य का प्रभार कौन संभालेगा। विनय तेंदुलकर उनसे मिलने मुंबई जा रहे हैं और इसके बाद ही इस पर स्थिति स्पष्ट होगी।' उन्होंने बताया कि पर्रिकर की हालत स्थिर है और वह 'चिकित्सा परामर्श' के लिए अमेरिका जा रहे हैं।

सात अगस्त को पीएम मोदी से दिल्ली में मिले थे पर्रिकर 

गौरतलब है कि पर्रिकर ने सात अगस्त को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और राज्य के खनन सेक्टर के मौजूदा संकट से निपटने में हस्तक्षेप की मांग की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Goa CM Manohar Parrikar, fly to US, treatment
OUTLOOK 29 August, 2018
Advertisement