Advertisement
07 April 2018

आतंकियों के समुद्री रास्ते से भारत आने की खुफिया सूचना के बाद गोवा में अलर्ट

गोवा में जहाज से आतंकवादियों के पहुंचने की आशंका से जुड़ी खुफिया सूचना मिलने के बाद राज्य में समुद्र के तट पर सभी जहाजों और कैसिनो को आज अलर्ट जारी कर दिया गया।

राज्य के बंदरगाह मंत्री जयेश सलगांवकर ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया कि भारतीय तटरक्षक बल ने पश्चिमी तट पर आतंकवादी हमले की आशंका के बारे में खुफिया सूचना साझा की है, जिसके बाद उनके विभाग ने समुद्र के तट पर स्थित सभी कैसिनो, वाटर स्पोर्ट संचालकों और नौकाओं को अलर्ट कर दिया है।

सलगांवकर ने कहा, 'अलर्ट केवल गोवा के लिए ही नहीं है। यह मुंबई या गुजरात तट भी हो सकता है, लेकिन हमने जहाजों और संबंधित एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।' मंत्री ने कहा, 'पाकिस्तान द्वारा जब्त की गई मछली पकड़ने की नौका को छोड़ दिया गया है और ऐसी खुफिया सूचना है कि वापसी में इसके जरिए आतंकवादी आ सकते हैं।'

Advertisement

वहीं, राज्य के पोत विभाग ने तट पर स्थित कैसिनो और क्रूज जहाजों को खुफिया सूचना के मद्देनजर अलर्ट रहने के लिए कहा है।

कैप्टन ऑफ पोर्ट्स जेम्स ब्रेगांजा ने गोवा के पर्यटन विभाग और सभी वॉटर स्पोर्ट्स संचालकों, कैसिनो और क्रूज जहाजों को भेजे संदेश में कहा, 'जिला तटरक्षक बल से खुफिया सूचना मिली है कि राष्ट्र विरोधी तत्व कराची में पकड़ी गई एक भारतीय नौका में सवार हुए हैं और वह भारतीय तट पर पहुंच सकते हैं तथा उनके अहम प्रतिष्ठानों पर हमला करने की आशंका है।'

संदेश में कहा गया है, 'सभी जहाज सुरक्षा बढ़ा दें और किसी भी संदिग्ध या अप्रिय गतिविधि के बारे में संबंधित अधिकारियों को सूचित करें।' जब ब्रेगांजा से संपर्क किया गया तो उन्होंने सभी संबंधित लोगों को आज पत्र भेजने की पुष्टि की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Goa issues alert, after intel on terrorists, using sea route, to arrive in India
OUTLOOK 07 April, 2018
Advertisement