Advertisement
24 November 2020

मोदी सरकार ने 43 ऐप पर लगाया बैन, कहा- संप्रभुता और एकता के लिए खतरा

भारत की रक्षा, सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा बताते हुए मोदी सरकार ने अलीबाबा वर्कबेन्च और कैमकार्ड समेत 43 मोबाइल ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला लिया है।

इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से सूचना प्रौद्योगिकी एक्ट की धारा 69ए के तहत इन ऐप को प्रतिबंधित किया गया। इन ऐप के भारत में इस्तेमाल पर रोक का फैसला गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर की विस्तृत रिपोर्ट के बाद लिया गया है। केन्द्र सरकार की तरफ से यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि ऐसे इनपुट्स थे कि ये ऐप भारत की संप्रभुता, एकता और सुरक्षा के प्रति पूर्वाग्रही  गतिविधियों में शामिल हैं।

मंगलवार को जिन ऐप को प्रतिबधित किया गया उसमें वीवर्कचाइना, अली एक्सप्रेस,केमकार्ड और स्नैकवीडियो शामिल था। इस साल की शुरुआत में 29 जून को, सरकार ने 59 मोबाइल ऐप और 2 सितंबर को 118 ऐप को प्रतिबधित किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Govt, Blocks, 43 Mobile Applications, Prejudicial, sovereignty
OUTLOOK 24 November, 2020
Advertisement