Advertisement
01 June 2017

भारतीय बाजार में स्टेंट बेचने के मामले में चीन की कंपनी की जांच

outlook

सरकार व उद्योग से जुड़े सूत्र इस बात की पुष्ट‌ि करते हैं क‌ि चीन की स्टेंट बनाने वाली माइक्रोर्पोट कंपनी ने स्टेंट की कीमतों पर ‌नियंत्रण करने के बाद भारत में निर्माता या आयातक बनकर भारतीय वितरक के तौर पर पंजीकृत कराया है। स्टेंट आपूर्ति के दौरान कंपनी ने मार्जिन में बढ़ोतरी करते हुए  मल्टीनेशनल या भारतीय कंपनियों को साधने के बजाय डाक्टरों को रिश्वत देना मुनासिब समझा।


कानून के मुताबिक, निर्माता या आयातक को गलत तरह से कारोबारी बनकर किसी तरह का कोई फायदा उठाने की इजाजत नहीं है। नेशनल फार्मास्युटकिल प्राइस‌िंग अथॉरिटी  (एनपीपीए) के सामने भारत के दवा मूल्य निर्धारण नियामक, स्टंट निर्माताओं, खासतौर से बहुराष्ट्रीय कंपनियों से मिलने वाली चुनौतयां थी जिसके बाद स्टेंट की कीमतों पर नियंत्रण के आदेश दिया गया  था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: cardiac, chinese firm, probe, स्टेंट, चीनी फर्म
OUTLOOK 01 June, 2017
Advertisement