Advertisement
09 August 2018

अगले 60 दिनों के अंदर सभी बाल गृह अपना रजिस्ट्रेशन और सोशल ऑडिट कराएं: केंद्र

file Photo

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने देशभर के बाल देखभाल संस्थानों (सीसीआई) और आश्रय गृहों को अगले 60 दिनों के अंदर सरकार के साथ रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया है। मंत्रालय ने कहा कि रजिस्ट्रेशन के दौरान ही इनका सोशल ऑडिट भी हो जाना चाहिए।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मंत्रालय के एक आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जो संस्थान दो महीने के भीतर रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं, उन्हें बंद किया जाएगा और लड़कियों को बेहतर व रजिस्टर्ड केंद्रों में स्थानांतरित किया जाएगा। मंत्रालय ने पहले ही नॉन रजिस्टर्ड केंद्रों को बंद करना शुरू कर दिया है।

मंत्रालय ने यह भी कहा कि देशभर के नौ हजार से ज्यादा सीसीआई को 60 दिनों के भीतर सोशल ऑडिट कराने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। यह सामाजिक ऑडिट राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) द्वारा किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि नए प्रारूप में हालात का पूरा आंकलन किया जाएगा, इसमें बच्चे कैसे रह रहे हैं, यह भी शामिल है। इसमें केवल बुनियादी सुविधाओं पर ही नहीं गौर किया जाएगा।

Advertisement

महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने पिछले सप्ताह राज्य और जिला स्तर पर बाल कल्याण समितियों (सीडब्ल्यूसी) की स्थापना करने के लिए कहा था, ताकि सीसीआई और आश्रय गृहों की नियमित निगरानी की जा सके। मंत्री ने यह भी कहा था कि जिला मजिस्ट्रेट और जिला कलेक्टरों को जिला स्तर पर लागू ऐसे कार्यक्रमों की निगरानी की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Govt orders, social audit, over 9000 child care homes, 60 days
OUTLOOK 09 August, 2018
Advertisement