Advertisement
19 December 2016

सरकार कॉल ड्रॉप के लिये टॉल फ्री नंबर 1955 शुरू करेगी

गूगल

दूरसंचार कंपनियों के लिये इस नंबर का प्रावधान करना अनविार्य होगा और स्थानीय तथा एसटीडी कॉल के लिये इसकी पहुंच होनी चाहिए। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल को इस शार्ट कोड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। दूरसंचार कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि वे एमटीएनएल से किसी समन्वय, रखरखाव, परिचालन शुल्क नहीं लेंगी।

सूत्रों के अनुसार दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा सेवा की शुरूआत करेंगे लेकिन उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ भी नहीं बताया।

इस बारे में संपर्क किये जाने पर सेल्यूलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) ने कहा कि उद्योग ने दूरसंचार विभाग से आईवीआरएस प्रणाली के लिये शार्ट कोड 1955 के क्रियान्वयन के लिये राउटिंग, शुल्क आदि के बारे में तकनीकी स्पष्टीकरण मांगा है।

Advertisement

सीओएआई के महानिदेशक राजन एस मैथ्यूज ने कहा, इस बारे में जवाब की प्रतीक्षा है...।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Government, planning, start, toll free number 1955, feedback, telecom subscribers, call drops
OUTLOOK 19 December, 2016
Advertisement