Advertisement
20 July 2018

दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पर कॉलेजियम की सिफारिश को केंद्र सरकार ने लौटाया

File Photo

केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के पद पर जस्टिस अनिरुद्ध बोस की नियुक्ति करने के सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को वापस लौटा दिया है। सरकार ने पांच महीने तक फाइल को लंबित रखने के बाद कॉलेजियम से अपने फैसले पर फिर से विचार करने को कहा है।

सरकार की ओर से तर्क यह दिया गया है कि बोस के पास चीफ जस्टिस के तौर पर कोई अनुभव नहीं है जिस कारण से वह प्रमुख हाईकोर्ट का पद संभाल सकें। बोस इस समय कलकत्ता हाई कोर्ट से जस्टिस हैं और 2004 से जस्टिस के तौर पर काम कर रहे हैं। सरकार की मंशा है कि कॉलेजियम 59 साल के जस्टिस बोस की जगह दिल्ली होई कोर्ट के चीफ जस्टिस के लिए किसी और नाम पर विचार करे। दिल्ली होईकोर्ट में एक साल से भी ज्यादा समय से कोई पूर्णकालिक चीफ जस्टिस नहीं है। इस समय जस्टिस गीता मित्तल दिल्ली हाई कोर्ट की एक्टिंग चीफ जस्टिस हैं। वह अप्रैल 2017 से ही इस पद पर काम कर रही हैं।

पिछले दिनों सरकार ने उत्तराखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के एम जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त करने के नाम की सिफारिश लौटा दी थी। हालांकि, 11 मई को सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने एक बार फिर जस्टिस जोसेफ के नाम की सिफारिश भेजी थी।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Government, turn down, collegium, recommendation, cheif justice, Delhi HC
OUTLOOK 20 July, 2018
Advertisement