Advertisement
31 July 2018

वॉट्सऐप पर हुई ग्रुप वीडियो कॉलिंग की शुरुआत, ऐसे करें इस्तेमाल

फेसबुक के मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में अब ग्रुप वीडियो कॉलिंग की शुरुआत हो चुकी है। कंपनी ने डेवलपर कॉन्फ्रेंस एफ 8 में इसकी घोषणा की थी। यह ग्रुप कॉलिंग वीडियो के साथ ही ऑडियो के लिए भी है।

वॉट्सऐप के अनुसार वीडियो कॉलिंग का ये फीचर मंगलवार से लाइव कर दिया गया है। यानी आज से दुनिया भर के आईओएस यूजर्स और एंड्रॉयड यूजर्स इसका फायदा उठा पाएंगे। वॉट्सऐप ग्रुप कॉलिंग में चार यूजर्स एक साथ वीडियो चैट कर सकते हैं।

वॉट्सऐप का कहना है कि इस फीचर को ऐसे डिजाइन किया गया है जिससे हाई स्पीड इंटरनेट की आवश्यकता न हो। कंपनी का कहना है कि यह वीडियो कॉल एंड टू एंड एनक्रिप्टेड होंगी। जैसे वॉट्सऐप के मैसेज होते हैं।

Advertisement

ऐसे करें इस्तेमाल

वॉट्सऐप ग्रुप वीडियो कॉलिंग करने के लिए यूजर को सबसे पहले एक को कॉल लगाना होगा इसके बाद इसमें दो लोगों को ऐड कर किया जा सकता है। यदि आपके वॉट्सऐप में ये फीचर नहीं आया है तो ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से ऐप अपडेट कर सकते हैं। बता दें कि वॉट्सऐप का यूजरबेस काफी बड़ा है और दुनिया भर में इसके 1.5 बिलियन मासिक सक्रिय यूजर्स हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: group video calling, start, Whatsapp, Use this way.
OUTLOOK 31 July, 2018
Advertisement