Advertisement
12 June 2017

UPSC: 18 जून को देने जा रहे हैं अगर प्री एग्जाम तो ये खबर आपके लिए है

यूपीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा 18 जून को होने जा रही है। संघ लोक सेवा आयोग के निर्देशों के अनुसार परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, पेजर, स्मार्ट घड़ियां, कैलकुलेटर या ब्लूटूथ जैसे गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बेहतर है कि इन्हें घर पर ही रख कर जाएं क्योंकि परीक्षा केंद्र पर इन्हें जमा करने की व्यवस्था संभव नहीं है। इसके अलावा दूसरी कीमती वस्तुओं को भी परीक्षा केंद्र तक न ले जाएं क्योंकि उन्हें वहां सुरक्षित नहीं रखा जा सकेगा।

अगर कोई उम्मीदवार प्रतिबंधित गैजेट के साथ परीक्षा केंद्र में मिलता है तो उसे भविष्य की परीक्षाओं से भी वंचित कर दिया जाएगा.

सिविल सेवा परीक्षार्थियों के लिए जो दिशानिर्देश तय किए गए हैं, उनका सख्ती से पालन होता है। इसलिए परीक्षार्थी पूरी गंभीरता से निर्देशों का पलन करें।

Advertisement

सिविल सेवा की प्राथमिक परीक्षा आगामी 18 जून को होगी. पिछल साल करीब 4.59 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। प्रारम्भिक परीक्षा में जो उम्मीदवार पास हो जाएंगे  वे मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा इस साल 28 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: upsc, upsc pre exam, upsc guidlines
OUTLOOK 12 June, 2017
Advertisement