Advertisement
20 March 2018

गोवा कांग्रेस के प्रमुख ने दिया इस्‍तीफा, बोले- राहुल के भाषण से 'प्रेरित' होकर छोड़ा पद

File Photo

कांग्रेस की गुजरात और गोवा इकाई के अध्यक्ष भरत सोलंकी और शांताराम नाइक ने इस्तीफा दे दिया है। पद छोड़ने के बाद नाइक ने अपने इस्तीफे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वो कांग्रेस के महाधिवेशन के दौरान राहुल गांधी के भाषण से प्रभावित हुए। जिसमें राहुल ने कहा था कि युवाओं को मौका दिया जाना चाहिए।

तीन बार सांसद रहे नाइक बीते साल 7 जुलाई को कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष बने थे। ऐसे में जबकि नाइक ने खुद ही इस्तीफा दे दिया है, तो उनकी ओर से सभी नियुक्त किए गए लोगों को इस्तीफा देना होगा। ताकि राहुल गांधी नई नियुक्तियां कर सकें।  

वहीं, भरत सोलंकी ने सोमवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि सोलंकी के इस्तीफे का कारण अभी पता नहीं है।

Advertisement

 

भरत सोलंकी दिसंबर 2015 से राज्य में पार्टी का अध्यक्ष पद संभाल रहे थे। वह यूपीए-2 की सरकार में पेयजल और स्वच्छता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे और उन्होंने 2004 से 2006 तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) में सचिव के रूप में भी काम किया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gujarat, Goa, Congress President, submits his resignation, to party President Rahul Gandhi
OUTLOOK 20 March, 2018
Advertisement