गोवा कांग्रेस के प्रमुख ने दिया इस्तीफा, बोले- राहुल के भाषण से 'प्रेरित' होकर छोड़ा पद
कांग्रेस की गुजरात और गोवा इकाई के अध्यक्ष भरत सोलंकी और शांताराम नाइक ने इस्तीफा दे दिया है। पद छोड़ने के बाद नाइक ने अपने इस्तीफे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वो कांग्रेस के महाधिवेशन के दौरान राहुल गांधी के भाषण से प्रभावित हुए। जिसमें राहुल ने कहा था कि युवाओं को मौका दिया जाना चाहिए।
Inspired by Congress president Rahul Gandhi's speech at the plenary session where he said that the younger generation should come forward to take leadership, I have resigned from the post of Goa Congress president: Shantaram Naik
— ANI (@ANI) March 20, 2018
तीन बार सांसद रहे नाइक बीते साल 7 जुलाई को कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष बने थे। ऐसे में जबकि नाइक ने खुद ही इस्तीफा दे दिया है, तो उनकी ओर से सभी नियुक्त किए गए लोगों को इस्तीफा देना होगा। ताकि राहुल गांधी नई नियुक्तियां कर सकें।
वहीं, भरत सोलंकी ने सोमवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि सोलंकी के इस्तीफे का कारण अभी पता नहीं है।
Bharat Solanki met Congress President Rahul Gandhi in the morning and submitted his resignation from the post of Gujarat Pradesh Congress Committee President: Sources pic.twitter.com/i11D0xrAxM
— ANI (@ANI) March 19, 2018
भरत सोलंकी दिसंबर 2015 से राज्य में पार्टी का अध्यक्ष पद संभाल रहे थे। वह यूपीए-2 की सरकार में पेयजल और स्वच्छता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे और उन्होंने 2004 से 2006 तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) में सचिव के रूप में भी काम किया।