Advertisement
18 June 2018

मंच पर नोट उड़ाते दिखे विधायक अल्पेश ठाकोर, सफाई में कहा- नेक था उद्देश्य

अल्पेश ठाकोर (बाएं), नोट उड़ाते हुए (दाएं)

गुजरात के ओबीसी नेता और विधायक अल्पेश ठाकोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ओबीसी नेता गुजरात के एक कार्यक्रम में मंच से पैसे उड़ाते दिख रहे हैं। एएनआई के मुताबिक, यह वीडियो गुजरात के पाटण जिले का है, जहां शनिवार को अल्पेश ठाकोर कुछ अन्य विधायकों के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

अल्पेश ठाकोर के करीबियों के मुताबिक, इस कार्यक्रम का आयोजन राधनपुर में लड़कियों के लिए छात्रावास बनाने के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से किया गया था और जीपीसीसी के प्रमुख अमित चावड़ा को इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया गया था। इसी बीच कार्यक्रम की एक प्रस्तुति के दौरान विधायक अल्पेश ठाकोर यहां मंच पर 10 रुपये के नोट उड़ाते दिखे, जिसके बाद इस पूरी घटना का एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

'नेक काम के लिए उड़ाए नोट'

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद जब पत्रकारों ने नोट उड़ाने को रिजर्व बैंक की गाइडलाइन्स का उल्लंघन बताते हुए विधायक अल्पेश ठाकोर से सवाल किया तो उन्होने कहा कि उन्हें इन नियमों की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने लड़कियों के हित के लिए ऐसा किया। मीडिया को सफाई देते हुए ठाकोर ने कहा 'पहले लोग इस कार्यक्रम के दौरान लोकप्रियता के लिए पैसे उड़ाया करते थे, लेकिन मैंने बेटियों की शिक्षा के लिए ऐसा किया है। मैं जानता था कि इस मामले पर विवाद होगा लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि यह पैसे लड़कियों की शिक्षा के लिए इस्तेमाल होंगे।'

रिजर्व बैंक के नियमों का उल्लंघन

रिजर्व बैंक के नियमों में मुद्रा को किसी भी रूप में इस तरह से उड़ाने की अनुमति नहीं दी जाती। इसके अलावा करंसी नोट को सजावट और नोटों की माला के रूप में भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। ऐसे में विधायक अल्पेश ठाकोर द्वारा पैसे उड़ाना रिजर्व बैंक के इन नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में आता है।

देखें, वीडियो-


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gujarat, Alpesh Thakur, Patan, notes
OUTLOOK 18 June, 2018
Advertisement