Advertisement
06 June 2017

गुलाम नबी आजाद का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- ये सिर्फ नारों-पब्लिसिटी की सरकार है

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मंगलवार को हुई बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सिर्फ नारों और पब्लिसिटी की सरकार है, जो टीवी पर हिरो दिखती हैं लेकिन जमीनी कामों में यह जीरो है। उन्होंने कहा कि तीन साल में जनता में डर, खौफ और भय का माहौल पैदा हुआ। दलित, अल्पसंख्यक और महिलाएं डर में जी रहे हैं। मीडिया को डराने का एक नमूना कल हमने देखा है। बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि एनडीए चाहे कितनी ही खुशियां मनाएं, कितने ही सरकारी बजट इस्तेमाल करे, लेकिन देश के लिए ये तीन साल निराशाजनक रहे। आजाद ने आगे कहा कि यह सरकार सबका साथ सबका विकास नारा लेकर आई, लेकिन सरकार ने इस नारे के उलट काम किए।

साथ ही, उन्होंने हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा भारी भरकम सैटलाइट लॉन्च वीइकल जीएलएलवी मार्क-3 डी1 को प्रक्षेपित कर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर कहा कि कांग्रेस सरकार ने इसरो को लेकर जो सपना देखा ता, वो साकार होता नजर आ रहा है।     

Advertisement

आजाद ने कहा कि नौजवानों के साथ धोखा हुआ है। करोड़ों नौजवान नौकरियां मांगते हैं। उनसे नौकरियों का वादा किया गया था. नया रोजगार किसी को नहीं मिला। देशभर के किसानों की हालत बिगड़ती जा रही है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने किसानों के साथ पूरी सहानुभूति जताई है। पूरे देश में किसानों में अफरातफऱी का माहौल है। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में किसानों के आंदोलन चल रहे हैं। उनके साथ सहानुभूति के बजाय लाठीचार्ज करती है।                                                                                                                                                             

गौरतलब है कि कांग्रेस की ओर से विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कोशिशें जारी हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा था कि विपक्ष का साथ आना लोकतंत्र के लिए अच्छा है। कांग्रेस ने अपने उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाने के प्रयास का बचाव करते हुए कहा कि ऐसी एकता लोकतंत्र के लिए अच्छी है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गुलाम नबी आजाद, मोदी सरकार, निशाना, नारों-पब्लिसिटी की सरकार, Gulam nabi Azad, targets, Modi Govt., slogan-publicity government
OUTLOOK 06 June, 2017
Advertisement