Advertisement
20 June 2017

गुरुग्राम में महिला के साथ चलती कार में गैंगरेप, ग्रेटर नोएडा में फेंककर आरोपी फरार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ बदमाशों ने सोमवार को गुरुग्राम के सोहना से एक महिला का अपहरण कर उसके साथ चलती कार में बलात्कार किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला को ग्रेटर नोएडा में फेंककर फरार हो गए। आरोपियों ने सोमवार शाम 8 बजे महिला को एक स्विफ्ट कार में अगवा किया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज सुबह एक शख्स ने लवारिस महिला को देख ग्रेटर नोएडा पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा। पुलिस ने महिला की आगे की मेडिकल जांच के लिए हरियाणा के सोहना ले जाया गया है। महिला राजस्थान की रहने वाली है और करीब 10 दिन पहले सोहना आई थी।

गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी लव कुमार ने बताया कि महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और पुलिस की एक टीम सोहना भेजी गई है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। एसएसपी ने बताया कि हम इस मामले की जांच को लेकर सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारियां जुटा रहे हैं। और पीड़िता के परिवार के संपर्क में हैं।

Advertisement

गौरतलब है कि गुरुग्राम में इस तरह की यह पहली घटना नही है इससे पहले भी यहां के ऑटो ड्राइवर्स ने मिलकर एक महिला के साथ गैंगरेप जैसे घिनौने वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान ऑटो ड्राइवर्स ने उस महिला के नौ महीने के बच्चे को सड़क पर फेंक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गुरुग्राम, महिला, गैंगरेप, ग्रेटर नोएडा, आरोपी फरार, Woman, gang raped, accused, thrown from car, Greater Noida
OUTLOOK 20 June, 2017
Advertisement