ज्ञानवापी मस्जिद मामलाः सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई, निचली अदालत में एडवोकेट कमिश्नर ने सर्वे की रिपोर्ट सौंपी
सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी के सिविल कोर्ट को ज्ञानवापी मस्जिद सर्वेक्षण मामले की सुनवाई शुक्रवार तक टालने को कहा है। इस मामले में एक हिंदू वादी का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने एक दिन के लिए स्थगन की मांग की थी। वहीं, गुरुवार को एडवोकेट कमिश्नर विशाल सिंह ने वाराणसी कोर्ट को ये रिपोर्ट सौंप दी है। पूर्व एडवोकेट कमिश्नर के सर्वे की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मस्जिद में मंदिर की निशानी है और वहां शिवलिंगनुमा चीज मिली है।
सुप्रीम कोर्ट में वाराणसी की अदालत के समक्ष हिंदू वादी का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि 'वे आज वाराणसी में सिविल कोर्ट के समक्ष कार्यवाही जारी रखने के लिए दबाव नहीं डालेंगे।' मुस्लिम पक्ष के लिए अंजुमन इंतजामिया कमेटी के वकील हुजेफा अहमदी ने दलील रखी। मुस्लिम पक्ष के वकील की मांग थी कि वाराणसी कोर्ट में चल रही सुनवाई पर तुरंत रोक लगाते हुए पुरानी यथास्थिति को बरकरार रखा जाए। अहमदी ने 'वुजूखाना' के चारों ओर एक दीवार गिराए जाने का मुद्दा भी उठाया।
जैन ने प्रस्तुत किया कि सिविल कोर्ट के समक्ष पांच हिंदू महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले मुख्य वकील हरि शंकर जैन 'आज सुप्रीम कोर्ट में उपस्थित होने में असमर्थ थे'। उन्होंने पीठ के समक्ष दोहराया कि 'वे आज सिविल कोर्ट के समक्ष कार्यवाही के साथ आगे नहीं बढ़ेंगे'। एक छोटी सी सुनवाई के बाद, शीर्ष अदालत ने मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को दोपहर 3 बजे निर्धारित की।
वहीं निचली अदालत में कोर्ट कमिश्नर ने वाराणसी कोर्ट को गुरुवार को जो रिपोर्ट पेश की है, वो पूरी की पूरी लीक हो गई है। इसकी कॉपी एक निजी चैनल पर चली। इसमें उन चीजों का जिक्र है जो सर्वे के दौरान टीम को मिली हैं। इसमें हिंदू प्रतीकों के मिलने की बात कही गई है। सर्वे रिपोर्ट 14-15 पन्नों की है।
ज्ञानवापी परिसर में माता श्रृंगार गौरी की पूजा को लेकर हुए सर्वे शुरुआती रिपोर्ट में कई अहम सबूत ऐसे मिले हैं, जिन से यह साफ जाहिर होता है कि ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण किस से मंदिर को तोड़कर किया गया था। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि ज्ञानवापी मस्जिद की पश्चिमी दीवार पर शेषनाग और हिंदू देवी देवताओं की कलाकृति साफ रूप से नजर आ रही है। सर्वे के दौरान ये कलाकृतियां मस्जिद की दीवार के उत्तर से पश्चिम तक बनी हुई दिखाई दी है और वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी में भी इसके प्रमाण साफ तौर पर दर्ज किए गए हैं।
ज्ञानवापी को लेकर मचे हंगामें के बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने कल जुम्मे की नमाज़ से पहले तक़रीर में ज्ञानवापी मस्जिद के लिए दुआ करने की अपील की है.।सभा मस्जिदों में ऐसा करने को कहा गया है। इस अपील को देखते हुए यूपी के डीजीपी और एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी होम अवनीश अवस्थी ने गुरुवार को यूपी के सभी ज़िलों के डीएम, एसपी, डीआईजी, आईजी, पुलिस कमिश्नरों और एडीजी के साथ बैठक की। इस दौरान क़ानून व्यवस्था बनाए रखने और अतिरिक्त सतर्कता बनाने पर ज़ोर दिया गया। अफ़सरों के शुक्रवार को अलर्ट पर रहने को कहा गया है।