Advertisement
15 June 2017

साध्वी सरस्वती का विवादित बयान, बोलीं- बीफ खाने वालों को लटका दें फांसी पर

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक साध्वी सरस्वती ने गोवा में यह बयान दिया है। साध्वी सरस्वती की यहां की गई इस टिप्पणी पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने कहा कि उनके भाषण से साम्प्रदायिक घृणा फैलेगी और उसने गोवा में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार से साध्वी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कहा।

मध्य प्रदेश की साध्वी सरस्वती ने कहा, मैं भारत सरकार से अपील करती हूं कि जो लोग अपनी माता के मांस को खाना शान की बात समझते हैं, उन्हें फांसी पर लटका देना चाहिए।

उन्होंने यहां रामनाथी गांव में अखिल भारतीय हिंदू सम्मलेन के उद्घाटन के दौरान बीफ खाने के मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा, जो बीफ खाते हैं उन्हें जनता के सामने लाना चाहिए और फांसी पर लटका देना चाहिए, तभी लोगों को पता चलेगा कि गो माता की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।

Advertisement

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सनातन धर्म प्रचार सेवा समिति की अध्यक्ष साध्वी सरस्वती यह भी चाहती है कि हिंदू अपनी रक्षा करने के लिए अपने घरों में हथियार रखें।

साध्वी ने कहा, आज भारत पर चौतरफा हमला किया जा रहा है। कश्मीर को भारत से अलग करने और अमरनाथ तीर्थयात्रा को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। भारतमाता-गोमाता का अपमान किया जा रहा है।

हिंदू राष्ट्र बनाने का आह्वान करने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की कुछ राजनीतिक दलों की मांग की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि देश में कोई भी ताकत हिंदुओं को हिंदू राष्ट्र बनाने से नहीं रोक सकती।

उन्होंने कहा कि भगवा आतंकवाद जैसी कोई बात नहीं है। भगवा का मतलब है राष्ट और धर्म के प्रति समपर्ति जीवन।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: beef debate, beef controversy, hang who eat beef
OUTLOOK 15 June, 2017
Advertisement