Advertisement
26 April 2018

केंद्र के वाई प्‍लस सुरक्षा हटाने पर हार्दिक ने कहा- ये मेरी हत्या की साजिश है

File Photo

केंद्र सरकार ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को दी गई वाई प्‍लस सुरक्षा वापस ले ली है। सुरक्षा हटाए जाने को लेकर हार्दिक पटेल ट्वीट कर केंद्र पर निशाना साधा है। केंद्र ने पटेल की सुरक्षा हटाने का ये फैसला सुरक्षा मूल्‍यांकन के बाद लिया है। जान का खतरा होने के बाद हार्दिक पटेल को वाई प्‍लस सुरक्षा दी गई दी गई थी।

हालांकि सुरक्षा कवच वापस लेने के बाद हार्दिक ने ट्वीट करते कहा कि या तो उनकी हत्या का प्लान है या जेल भेजने की तैयारी है। कर्म करता हूं,फल अच्छा हो या बुरा मिलना तो मुझे ही है।

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="hi" dir="ltr">देखते है हत्या का प्लान है या जेल भेजने की तैयारी !!!<br>कर्म करता हूँ फल अच्छा भी हो या बुरा,मिलना तो मुझे ही हैं। <a href="https://twitter.com/CISFHQrs?ref_src=twsrc%5Etfw">@CISFHQrs</a> <a href="https://twitter.com/rajnathsingh?ref_src=twsrc%5Etfw">@rajnathsingh</a> <a href="https://twitter.com/HMOIndia?ref_src=twsrc%5Etfw">@HMOIndia</a> <a href="https://twitter.com/GujaratPolice?ref_src=twsrc%5Etfw">@GujaratPolice</a> <a href="https://twitter.com/Pradipsinh_mla?ref_src=twsrc%5Etfw">@Pradipsinh_mla</a></p>&mdash; Hardik Patel (@HardikPatel_) <a href="https://twitter.com/HardikPatel_/status/989178863229001729?ref_src=twsrc%5Etfw">April 25, 2018</a></blockquote>

Advertisement

<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

गौरतलब है कि नवंबर 2017 में हार्दिक पटेल को वाई प्‍लस सुरक्षा दी गई थी। जांच एजेंसी की सूचना पर हार्दिक पटेल को वाई प्‍लस श्रेणी के तहत केंद्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के आठ जवानों का घेरा मिला था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Hardik, removal, Y-Plus security, the Center, it is a conspiracy, my murder
OUTLOOK 26 April, 2018
Advertisement