Advertisement
19 March 2025

वक्फ बिल पर कांग्रेस नेता हरीश रावत का बयान, कहा न्यूनतम सहमति पर पहुंचने की हो कोशिश"

वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बुधवार सुबह केंद्र सरकार से प्रस्तावित वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर ध्यान देने का आग्रह करते हुए कहा कि "न्यूनतम समझौते" पर पहुंचने के प्रयास किए जाने चाहिए।

एआईएमपीएलबी को अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक "छाता संगठन" बताते हुए रावत ने कहा कि उनके विचारों को "गंभीरता" से लिया जाना चाहिए और यदि आवश्यक हो तो न्यूनतम समझौता अवश्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व करने वाले "एक संगठन" के विचार को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और यदि कोई असहमति है तो न्यूनतम सहमति होनी चाहिए, ताकि अल्पसंख्यकों को ऐसा महसूस न हो कि उनकी बात अनसुनी की जा रही है।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने एएनआई से कहा, "मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अल्पसंख्यकों का एक छत्र संगठन है। अगर यह कुछ कहता है, तो इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। अगर कुछ ऐसा किया जाता है जिससे अल्पसंख्यक सहमत नहीं हैं, तो हमें कम से कम एक न्यूनतम सहमति तक पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए ताकि उन्हें अनसुना महसूस न हो। देश को संकीर्णता के बजाय उदारता की भावना सुनिश्चित करनी चाहिए।"

Advertisement

वक्फ कानून में प्रस्तावित संशोधन के विरोध के पीछे के कारण के बारे में पूछे जाने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि इस पर विचार-विमर्श के स्तर पर विचार-विमर्श होना चाहिए क्योंकि इस कानून में संशोधन पहले भी किया गया था।रावत ने कहा, "वे (वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने वाले) सोचते हैं कि सरकार वक्फ संपत्तियों और उसकी स्वतंत्रता को खत्म करना चाहती है। इस कानून में पहले भी संशोधन हुए हैं। आपत्तियां उठाई गई थीं और उनका समाधान भी किया गया। विरोध क्यों हो रहा है...इस पर शीर्ष स्तर पर विचार-विमर्श होना चाहिए। यह धारणा नहीं बननी चाहिए कि हम उन्हें आगे बढ़ा रहे हैं। इससे हमारी वैश्विक छवि प्रभावित होती है। इससे हमारे पड़ोसी देशों में हमारे दुश्मन मजबूत होते हैं।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Harish Rawat amid Muslim law board's opposition to Waqf bill, Reach at least minimum agreement
OUTLOOK 19 March, 2025
Advertisement