Advertisement
24 January 2018

विधायकों की याचिका पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, उपचुनाव की अधिसूचना जारी पर लगाई रोक

file photo

दिल्ली हाईकोर्ट आज आम आदमी पार्टी  के अयोग्य करार दिए गए  विधायकों की  ओर से दायर नई याचिका पर केंद्र और चुनाव आयोग से छह फरवरी तक जबाव मांगा है। साथ ही चुनाव आयोग को कहा है कि वह अगली सुनवाई तक उपचुनाव के लिए किसी तरह की अधिसूचना जारी न करे। अब मामले में सोमवार को सुनवाई होगी।  विधायकों ने याचिका में केंद्र की  उस अधिसूचना को चुनौती दी है जिसमें लाभ का पद मामले में उन्हें विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया है।

आप विधायकों की ओर से नई याचिकाएं उनकी पिछली याचिकाओं के खारिज हो जाने के एक दिन बाद दायर की गईं हैं।  इनमें कहा गया है कि राष्ट्रपति और चुनाव आयोग ने इस बारे में फैसला लेने में अनुचित जल्दबाजी दिखाई है। इन विधायकों की संसदीय सचिव के पद पर नियुक्ति को लाभ का पद ठहराया गया था। उन्होंने दावा किया है कि उनकी अयोग्यता के बारे में अपनाई गई प्रक्रिया में उनके पक्ष को नहीं सुना गया जो प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के विपरीत है।

मालूम हो कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 21 विधायकों को संसदीय सचिव के पद पर नियुक्त किया था। इसके खिलाफ वकील प्रशांत पटेल ने चुनाव आयोग में अर्जी दायर की थी।  इनमें से एक विधायक जरनैल सिंह ने इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में विधायकों की संख्या घटकर  बीस रह गई । चुनाव आयोग ने बीते 19 जनवरी को आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को लाभ का पद को लेकर अयोग्य ठहराने के लिए राष्ट्रपति को अपनी सिफारिश भेजी थी जिसे राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: HC, disqualification, AAP, MLA, दिल्ली हाईकोर्ट, अयोग्य, आप, एमएलए
OUTLOOK 24 January, 2018
Advertisement