Advertisement
05 November 2024

न्यायाधीश के अवकाश पर रहने से राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई टली

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं रायबरेली के सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में मंगलवार को सुनवाई यहां की विशेष अदालत के न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण टल गई।

कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी और भाजपा नेता विजय मिश्रा ने 2018 में राहुल गांधी के विरुद्ध मानहानि का परिवाद सांसदों व विधायकों से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत में दर्ज कराया था।

विजय मिश्र के अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में अब 23 नवंबर को सुनवाई होगी।

Advertisement

विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के विरुद्ध मानहानि का परिवाद दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी की कथित अभद्र टिप्पणी से उनकी भावना आहत हुयी है।

अदालत ने फरवरी 2024 में राहुल गांधी को जमानत दे दी थी। इसके बाद राहुल गांधी ने 26 जुलाई को अदालत में अपना बयान दर्ज कराया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Defamation case, Rahul Gandhi, postponed, judge on leave
OUTLOOK 05 November, 2024
Advertisement