Advertisement
09 January 2024

हेमंत कैबिनेट का फैसलाः केंद्रीय एजेंसी के समन पर सीधे हाजिर नहीं होंगे अधिकारी, ईडी के हस्तक्षेप पर लगाम की कवायद

file photo

रांची। सीबीआई की प्रदेश में सीधी एंट्री पर रोक के बाद ईडी की गतिविधियों से हलकान हेमंत सरकार ने ईडी सहित केंद्रीय एजेंसियों की गतिविधियों पर ब्रेक लगाने का फैसला किया है। अब ईडी या किसी अन्य केंद्रीय एजेंसी के समन पर अधिकारी सीधे हाजिर नहीं होंगे न ही उसे दस्तावेज सौंपेंगे। कैबिनेट डिपार्टमेंट की मंजूरी के बाद ही राज्य के अधिकारी समन पर कोई कदम उठाएंगे। मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई।

दरअसल माइनिंग घोटाला, जमीन घोटाला और मनी लांड्रिंग के मामलों को लेकर ईडी के समन ने हेमंत सरकार की नाक में दम कर रखा है। अफसरों से पूछताछ और हासिल सूचनाओं की आंच खुद हेमंत सोरेन तक जा पहुंची है। खनन घोटाला में हेमंत सोरेन से लंबी पूछताछ के बाद रांची जमीन घोटाला मामले में सात बार ईडी हेमंत सोरेन को समन भेज चुका है। इसपर राजनीतिक बवाल जगजाहिर है। हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम हो, कांग्रेस या आरजेडी, जेडीयू, वामपंथी या भाजपा विरोधी पार्टियां केंद्रीय एजेंसियों को विपक्ष के खिलाफ इस्तेमाल का टूल बताकर केंद्र पर हमला करती रही हैं। अब समन पर ब्रेक के ताजा फैसले से केंद्र से  टकराव का नया मोर्चा खुल सकता है। हेमंत जब सत्ता में आए थे कुछ गैर भाजपा सरकारों की तरह प्रदेश में सीबीआई की सीधी एंट्री पर रोक लगा दी।

कैबिनेट के निर्णय के अनुसार अब केंद्रीय एजेंसियों के समन पर पूछताछ के लिए हाजिर होने से पहले अधिकारियों को संबंधित विभाग के माध्यम से कैबिनेट डिपार्टमेंट को सूचित करना होगा। फिर कैबिनेट तय करेगा कि हाजिर होना है या नहीं।

Advertisement

इस आशय के पत्र जिसे कैबिनेट की स्वीकृति मिली है में सरकार ने कहा कि हमारे संज्ञान में कई ऐसे मामले आए जब राज्य के बाहर की जांच एजेंसियों ने राज्य सरकार के सक्षम प्राधिकार को सूचित किए बिना अधिकारियों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया। कई बार एजेंसियां सरकारी दस्तावेज या अभिलेखों की मांग भी करती है। पदाधिकारी अपने वरीय अधिकारी या विभागीय प्रधान (सचिव, निदेशक) को सूचित किए बिना ही सरकारी दस्तावेज या अभिलेख एजेंसी को सौंप देते हैं जो नियमानुकूल नहीं है। इससे संबंधित विभाग में भ्रम की स्थिति पैदा होती है। सरकारी काम बाधित होता है। इसकी संभावना भी रहतीहै कि जो सूचना उपलब्ध कराई गई है वह अपूर्ण या असंगत हो। यह तालमेल को भी प्रभावित करता है। ऐसे में एक निश्चित प्रक्रिया की जरूरत है।

राज्य में भ्रष्टाचार के मामलों में त्वरित कार्रवाई के लिए भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो है। जिसका प्रशासनिक नियंत्रक मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग है। अब विधिसम्मत कार्रवाई में सहयोग के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग को राज्य सरकार नोडल विभाग नामित किया जाना चाहिए। अब किसी पदाधिकारी को समन होता है तो वे विभागीय प्रधान को सूचित करेंगे। विभागीय प्रधान नोडल विभाग को इसकी जानकारी देंगे। मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग विधिक परामर्श करेंगे। इसके बाद ही कोई फैसला किया जाएगा। इसके बाद एजेंसी को जांच में सहयोग करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 09 January, 2024
Advertisement