Advertisement
26 January 2021

ट्रैक्टर परेड में हिंसा: गृह मंत्रालय में हुई हाई लेवल मीटिंग, 15 अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी बुलाई

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में अर्धसैनिक बलों की तैनाती के आदेश दे दिए हैं।मंत्रालय ने अतिरिक्त 15 अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी की तैनानी के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने उपद्रवियों से निपटने के सख़्त एक्शन के आदेश दे दिए हैं।

बता दें कि किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई। वहीं, सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, मुबारका चौक और नांगलोई में इंटरनेट की सर्विस अस्थाई तौर पर रोक दी गई है। आज रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।

बैठक में गृह मंत्री ने खुद सुरक्षा व्यवस्था के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया। इसमें गृह सचिव, दिल्ली पुलिस कमिश्नर भी रहे। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने संजय गांधी ट्रांसपोर्ट और सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।

Advertisement

टैक्टर रैली के लिए तय रूट पर किसानों के नहीं चलने के कारण दिल्ली के मुख्य चौराहे आईटीओ और लाल किले पर काफी हंगामा हुआ है। इस बीच रिपोर्ट आई है कि प्रदर्शन के दौरान एक हादसे में एक किसान की मौत हो गई। कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ा और उसे आंसू गैस के गोले छोड़े गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 26 January, 2021
Advertisement