एक दिन में 2437 नए कोरोना केसों का रिकॉर्ड, कुल संख्या 40 हजार के करीब
भले ही लॉकडाउन-2 का आज आखिरी दिन है लेकिन कोरोना वायरस के मरीजों का ग्राफ बढ़ने की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 2437 लोग संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही देश में मरीजों की कुल संख्या 40 हजार के करीब यानी 39,699 तक पहुंच गई है। covid19india.org के अनुसार 1323 लोगों की मौत हो गई है।
अब तक 10,818 लोग ठीक
covid19india.org के मुताबिक, देश में अब तक 39,695 मामले सामने आए हैं। अब तक 10,818 मरीज ठीक भी हो चुके हैं जबकि 27,551 एक्टिव मामले हैं। 24 घंटे में 2,437 मामले सामने आए हैं और 92 लोगों की मौत हो गई। दूसरी ओर, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 37776 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 1223 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. इसके अलावा अब तक 10018 लोगों का इलाज भी किया जा चुका है। पिछले 24 घंटे में 2293 मामले सामने आए हैं। एक दिन में पहली बार इतने ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। पिछले पांच दिनों में रोज 1500 से ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं।
वहीं, लोकपाल के सदस्य और छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस ए के त्रिपाठी की देर रात कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई। 62 वर्षीय जस्टिस ए के त्रिपाठी को 2 अप्रैल को कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद एम्स में भर्ती कराया था। एम्स में कोरोना वायरस के इलाज के दौरान उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
महाराष्ट्र में सबसे आगे, गुजरात दूसरे नंबर पर
राज्यों की बात करें तो कोरोना संक्रमितों के मामले में महाराष्ट्र नंबर एक पर है, जबकि दूसरे नंबर पर गुजरात में सबसे ज्यादा मरीज हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात में मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, जिसने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को दो हफ्ते और बढ़ा दिया है। हालांकि, इस बार ग्रीन जोन के अलावा रेड और ऑरेंज जोन में कुछ शर्तों के साथ रियायतें भी दी गई हैं।
सबसे ज्यादा कोविड 19 के मामले महाराष्ट्र में हैं। यहां अब तक 12296 केस सामने आ चुके हैं। यहां 24 घंटे में 790 मामले सामने आए हैं और 36 लोगो की मौत हो चुकी है। अब तक 521 लोगों की मौत हो चुकी है। धारावी में दो दिन से कोई मौत नहीं हुई लेकिन 38 नए मामले सामने आए हैं। यहां आंकड़ा बढ़कर 496 हो गया है और कुल 18 लोगों ने जान गंवाई है।गुजरात में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 5 हजार पार हो चुकी है। राज्य में अब तक 5054 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। यहां 24 घंटे में 333 नए मामले सामने आए हैं और 26 लोगों की मौत हो गई । अब तक 262 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। अब राज्य में 231 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 2757 हो चुकी है और 29 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दिल्ली में 24 घंटे में 384 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई। जिसके चलते कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,122 हो गई है। यहां 64 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है। दिल्ली का हर जिला रेड जोन डिस्ट्रिक्ट है। यहां 100 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन हैं। कापसहेड़ा की ठेके वाली गली में स्थित एक बिल्डिंग में 41 लोगों को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले कापसहेड़ा के एक मकान मे कोरोना का मामला सामने आया था जिसके बाद प्रशासन ने 19 अप्रैल को इलाके को सील करने के आदेश दे दिए थे।
उत्तर प्रदेश में 159 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है और एक की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2487 तक पहुंच चुकी है और 43 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहींष आगरा में 36 नए कोरोना मरीजों के साथ ही अब तक 533 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में लौटे सात प्रवासी मजदूरों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। ये सात मजदूर महाराष्ट्र से झांसी होते हुए सरकारी बसों में आए थे।