हिंदू सेना ने दिल्ली में बाबर रोड का नाम बदला, कर दिया अयोध्या मार्ग
राजधानी दिल्ली में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने बाबर रोड का नाम बदलकर अयोध्या मार्ग करने की मांग की है। इन लोगों ने बाबर रोड के बोर्ड पर अयोध्या मार्ग का पोस्टर चिपका दिया। हिंदू सेना लंबे समय से बाबर रोड का नाम बदलने की मांग कर रही थी।
हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा, ‘हिंदू सेना लंबे समय से मांग कर रही है कि बाबर रोड का नाम बदला जाए। यह भारत देश भगवान श्री राम, श्री कृष्ण, श्री वाल्मिकी, गुरु रविदास जैसे महापुरुषों का देश है। अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, जब बाबर की बाबरी ही नहीं रही, तो दिल्ली में बाबर रोड का क्या काम?’
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि पोस्टर हटवाया जा रहा है और इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। इस बीच ‘हिंदू सेना’ के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि संगठन लंबे समय से बाबर रोड का नाम बदलने की मांग कर रहा है।
बता दें कि पहले भी हिंदू संगठन ये मांग उठाते रहे हैं कि बाबर रोड के साथ अन्य मुगल शासकों के नाम से जो सड़कें हैं, उनके नाम बदल देने चाहिए। अयोध्या में जब राम मंदिर के निर्माण के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम चल रहे हैं। ऐसे मौके पर हिंदू सेना ने यह पोस्टर चिपका कर इस मांग को एक बार फिर उठा दिया है।