Advertisement
31 August 2020

एम्स से डिस्चार्ज हुए गृहमंत्री अमित शाह, पोस्ट कोविड केयर के लिए हुए थे भर्ती

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को आखिरकार एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) से डिस्चार्ज कर दिया गया है। गृहमंत्री यहां पर पोस्ट कोविड केयर के लिए भर्ती हुए थे। दो-तीन दिनों से अटकलें लग रही थीं कि उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा, अब सोमवार की सुबह गृहमंत्री पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।

अमित शाह कोरोना वायरस के संपर्क में आए थे, जिसके बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चला था। हालांकि, कोरोना से ठीक होने के बाद उन्हें कुछ परेशानियां आ रही थीं, जिसके लिए उन्हें एम्स में भर्ती होना पड़ा था। शाह को थकान और बदन दर्द की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था।

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह को 18 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। इसके पहले 2 अगस्त को यह जानकारी आई थी कि अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। इलाज के लिए उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 14 अगस्त को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें मेदांता से डिस्चार्ज कर दिया गया था और वह होम आइसोलेशन में अपने दफ्तर का काम काज कर रहे थे।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: HM Amit Shah, discharged, from AIIMS, एम्स, डिस्चार्ज, गृहमंत्री अमित शाह, पोस्ट कोविड केयर, हुए थे भर्ती
OUTLOOK 31 August, 2020
Advertisement