Advertisement
15 November 2018

जानिए किस मसले पर पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अाफरीदी को मिला राजनाथ सिंह का समर्थन

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अाफरीदी द्वारा कश्मीर पर दिए गए बयान पर आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि शाहिद अाफरीदी ने जो कुछ कहा है वह ठीक ही कहा है कि वो पाकिस्तान नहीं संभाल पा रहे हैं, कश्मीर क्या संभालेंगे।

देखें राजनाथ सिंह ने क्या कहा

गौरतलब है कि एक समय पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज रहे शाहिद अाफरीदी ने यह बयान लंदन में ब्रिटिश संसद में छात्रों को संबोधित करते हुए दिया था कि उनके देश पाकिस्तान से अपने चार प्रांत तो संभाले नहीं जा रहे हैं (एक नया) कश्मीर क्या संभाला जाएगा। फिर उन्होंने आगे कहा था कि इंडिया को भी कश्मीर को न दो बल्कि इसे आजाद मुल्क बना दो। उन्होंने कहा था, ”मैं कहता हूं पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिए और इसे भारत को भी मत दो। कश्मीर को एक आजाद मुल्क रहने दो, कम से कम इंसानियत तो जिंदा रहेगी। लोग नहीं मरेंगे.। पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिए। पाकिस्तान खुद के चार प्रांत नहीं संभाल पाता।“

Advertisement

हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्होंने अपने मीडिया में अपने बयान को गलत तरीके से पेश किया गया बताया और लिखा कि वे कश्मीरी स्ट्रगल का समर्थन करते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shahid Afridi, Rajnath Singh, Kashmir, शाहिद अफरीदी, कश्मीर, राजनाथ सिंह
OUTLOOK 15 November, 2018
Advertisement