Advertisement
11 December 2023

गृह मंत्री बताएं, पीओके को कब भारत के नियंत्रण में लाएंगे: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अधीर रंजन चौधरी का सवाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने से जुड़े उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद सोमवार को कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को यह बताना चाहिए कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत के अधीन कब लाया जाएगा क्योंकि उन्होंने संसद के भीतर ऐसा बयान दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द चुनाव की घोषणा करनी चाहिए और उसका पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना चाहिए।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘सदन में हम बार बार गुहार लगा रहे थे कि एक राज्य को आपने केंद्रशासित प्रदेश बना दिया तो इसका पूर्ण राज्य का दर्जा कब बहाल करेंगे?’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘सदन में गृह मंत्री अमित शाह जी सीना ठोकर कह रहे थे कि पीओके को कब्जे में लाएंगे। अब बताएं कि कब लाएंगे? कम से कम चुनाव से पहले पीओके कब्जे में लाइए। अब यह बताइए कि चुनाव कब होगा?’’

Advertisement

चौधरी ने कहा, ‘‘जल्द से जल्द चुनाव की घोषणा की जानी चाहिए तथा कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए।’’

उच्चतम न्यायालय ने पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के सरकार के फैसले को बरकरार रखते हुए सोमवार को कहा कि अगले साल 30 सितंबर तक विधानसभा चुनाव कराने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। शीर्ष अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा जल्द से जल्द बहाल किया जाए।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Home Minister, POK, control of India, Adhir Ranjan Chaudhary, decision of the Supreme Court.
OUTLOOK 11 December, 2023
Advertisement