Advertisement
26 March 2021

कोरोना के बढ़ते मामलों और त्योहारों के बीच गृह सचिव का राज्यों को पत्र, एहतियाती कदम उठाने के दिए निर्देश

FILE PHOTO

देश के कई राज्यो में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर से बेकाबू होती जा रही है। कई राज्यों ने सख्त कदम उठाते हुए लॉकडाउन जैसी सख्ती  की है तो कई त्योहारों को देखते हुए केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की तरफ से शुक्रवार को सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा गया है। गृह सचिव ने एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

पत्र में कहा गया है देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है। हाल के दिनों में कई राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के मामले और मौत की संख्या बढ़ी है। स्थिति का आकलन करने के बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से 23 मार्च को गाइडलाइन्स जारी की गई हैं।

पत्र में राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से इस बात पर जोर दिया या है कि वे कड़ाई से टेस्ट-ट्रैक और ट्रीट प्रोटोकॉल का पालन करें। कोविड-19 को लेकर व्यवहार, अन्य गतिविधियों के स्टैंडर्ड ऑफ प्रोटोकॉल्स को फॉलो करें, जैसे- स्कूलों के खोलने, उच्च शिक्षण संस्थानों, होटल्स और रेस्टोरेंट्स, शॉपिंग मॉल्स, मल्टीप्लैक्स, एंटरटेनमेंट पार्क्स, जिम, प्रदर्शनी आदि. स्थिति के आकलन के बाद राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों की तरफ से जिला और वॉर्ड स्तर पर स्थानीय लॉकडाउन लागू किया जा सकता है.

Advertisement

आगामी त्योहारों जैसे- होली, शब-ए-बारात, फसल कटाई के त्योहार, ईस्टर, ईद-उल-फितर आदि के लिए राज्य और केन्द्र सरकार को आवश्यक कदम उठाना चाहिए ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। गृह सचिव ने कहा है कि राज्य जिला प्रशासन और पुलिस अथॉरिटीज को आवश्यक निर्देश जारी करें ताकि कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन किया जा सके।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 26 March, 2021
Advertisement