Advertisement
17 July 2025

हनीमून हत्याकांड: शिलांग की अदालत ने इंदौर के प्रॉपर्टी डीलर की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

शिलांग की एक अदालत ने इंदौर के राजा रघुवंशी की सोहरा में हत्या किए जाने के मामले में गिरफ्तार इंदौर के एक प्रॉपर्टी डीलर की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स के वकील देवेश शर्मा द्वारा दायर इस अर्जी का सरकारी वकील तुषार चंदा ने बुधवार को सुनवाई के दौरान कड़ा विरोध किया।

अधिकारियों ने बताया कि अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

Advertisement

इंदौर के प्रॉपर्टी डीलर के पास से मृतक की पत्नी सोनम के सोने के आभूषणों सहित अन्य सामान और एक पिस्तौल बरामद की गई थी।

यह भी आरोप है कि सोनम हत्या के बाद इंदौर लौटने पर जिस फ्लैट में छिपी थी, उसकी व्यवस्था जेम्स ने ही की थी।

अधिकारी ने बताया कि मामले के दो अन्य आरोपियों, फ्लैट मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर और सुरक्षा गार्ड बलबीर अहिरवार उर्फ बलिया को न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद जमानत मिल चुकी है।

दोनों पर मई में मेघालय के सोहरा में हुए अपराध से जुड़े महत्वपूर्ण सबूतों से छेड़छाड़ करने का भी आरोप है।

राजा रघुवंशी और सोनम की शादी मई में हुई थी और इंदौर निवासी यह जोड़ा हनीमून के लिए मेघालय गया था लेकिन वहां पहुंचने के बाद लापता हो गया था।

राजा का रक्तरंजित शव बाद में सोहरा में एक गहरी खाई में पाया गया था लेकिन सोनम का कई दिन तक कोई पता नहीं चल पाया था, बाद में उसे उत्तर प्रदेश में एक ढाबे से पकड़ा गया था।

सोनम (24) को गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया था जबकि उसके चार सहयोगियों को राजा की हत्या की साजिश रचने में कथित भूमिका के लिए इंदौर से गिरफ्तार किया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Honeymoon murder case, Shillong court, bail plea, Indore property dealer
OUTLOOK 17 July, 2025
Advertisement