Advertisement
08 September 2025

गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा "बिहार का कितना अपमान करोगे ?"

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को कांग्रेस और राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया और उन पर बिहार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करने का आरोप लगाया।सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैं कांग्रेस और तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं कि आप बिहार का कितना अपमान करेंगे, कितनी गालियां देंगे? अपनी गालियों में आपने प्रधानमंत्री की मां के बारे में भी अपमानजनक शब्द कहे... अशोक स्तंभ सिर्फ अशोक स्तंभ नहीं है; यह भारत की भावना, भारत के संविधान की भावना और बाबासाहेब अंबेडकर की आत्मा का प्रतीक है।"

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "आपने (राहुल गांधी) हाइड्रोजन बम की बात की थी, लेकिन आपने बीड़ी बम गिराया, इसका मतलब है कि आप बिहारियों की तुलना बीड़ी से करेंगे?... अगर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी माफी नहीं मांगते हैं और नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार से अलग नहीं होती है, तो आपको परिणाम भुगतने होंगे।"

उनकी यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला द्वारा श्रीनगर में पुनर्निर्मित हजरतबल दरगाह की आधारशिला पर राष्ट्रीय प्रतीक के इस्तेमाल पर सवाल उठाए जाने के एक दिन बाद आई है।

Advertisement

अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी धार्मिक स्थान पर इस प्रतीक का प्रयोग होते नहीं देखा, उन्होंने बताया कि यह आमतौर पर सरकारी भवनों या कार्यालयीन कार्यक्रमों के लिए आरक्षित होता है।

अब्दुल्ला ने कहा "पहला सवाल यह है कि क्या प्रतीक को आधारशिला पर उकेरा जाना चाहिए था। मैंने कभी किसी धार्मिक स्थल पर प्रतीक का इस्तेमाल होते नहीं देखा। तो फिर हजरतबल दरगाह के पत्थर पर प्रतीक रखने की क्या मजबूरी थी? पत्थर लगाने की क्या जरूरत थी?"क्या सिर्फ काम ही काफी नहीं था?"।

एक वायरल वीडियो के बाद विवाद खड़ा हो गया, जिसमें भीड़ दरगाह पर लगे पत्थर के तख्ते पर अंकित अशोक चिह्न को तोड़ती हुई दिखाई दे रही थी। दरगाह का वक्फ बोर्ड के तहत पुनर्निर्माण और पुनर्विकास किया जा रहा है। (

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jammu and Kashmir, ashok stambha, Giriraj Singh,
OUTLOOK 08 September, 2025
Advertisement