Advertisement
19 August 2020

ग्रेटर नोएडा में बारिश के बीच बिजलीघर में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर 148 में स्थित नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के सबस्टेशन में बुधवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है।

अधिकारियों ने बताया कि नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के पावर स्टेशन के ट्रांसफार्मर में सुबह करीब 8.30 बजे आग लग गई। स्थानीय नॉलेज पार्क पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम चल रहा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Huge Fire, Power Station, Noida, Amid Rain, Fire Tenders, Rushed, Spot, नोएडा, बारिश, बिजलीघर, भीषण आग, दमकल, कई गाड़ियां, मौजूद
OUTLOOK 19 August, 2020
Advertisement