CBSE पेपर लीक पर बोले जावड़ेकर, मैं खुद पिता हूं, मैं भी सो नहीं सका
सीबीएसई के 10वीं गणित और 12वीं इकोनॉमिक्स के पेपर लीक होने के बाद फिर से परीक्षा कराए जाने का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। सीबीएसई के इस फैसले के खिलाफ कुछ छात्र और उनके अभिभावक जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि या तो सभी विषयों की परीक्षाएं दोबारा हों या फिर कोई भी परीक्षा दोबारा न हो। बुधवार को पेपर लीक की खबरों के बाद सीबीएसई ने फिर से परीक्षा कराने की घोषणा की थी।
वहीं, इस मामले पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं माता-पिता और छात्रों का कष्ट समझता हूं। जो भी इसमें शामिल है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार करेगी।
This is a very unfortunate development, I understand the pain the parents and students have to go through. Whoever is involved in the paper leak will not be spared, police will soon arrest the culprits: Union HRD Minister Prakash Javadekar #CBSEPaperLeak pic.twitter.com/Aj6Y73rObJ
— ANI (@ANI) March 29, 2018
उन्होंने आगे कहा कि मैं खुद पिता हूं और मैं भी सो नहीं सका।
I also could not sleep, I am also a parent: Union HRD Minister Prakash Javadekar on #CBSEPaperLeak pic.twitter.com/aakJGmpbdP
— ANI (@ANI) March 29, 2018
जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के अभिभावकों का कहना है कि परीक्षा के लिए बच्चों के ऊपर मनोवैज्ञानिक दबाव होता है। जिन बच्चों ने पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपनी परीक्षा दी उन्हें भी फिर से परीक्षा के तनाव से गुजरना होगा। बताया जा रहा है कि इस केस में सीबीएसई अधिकारियों से भी पूछताछ की जा सकती है। जांच एजेंसी ने इस मामले में कई जगहों पर छापेमारी की है।
इस मामले में गुरुवार को सीबीएसई द्वारा की गई शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने बताया कि उनके पास 23 मार्च को एक फैक्स आया, जिसमें राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टिट्यूट चलाने वाले व्यक्ति को पेपर लीक का आरोपी बताया गया है। इसके साथ ही इस कॉपी में राजेंद्रनगर के दो स्कूलों के भी नाम शामिल किए गए हैं। ये मामले धोखाधड़ी, आपराधिक षडयंत्र और आपराधिक विश्वासघात के आरोप में दर्ज किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि अभिभावकों ने गणित और अर्थशास्त्र के पेपर दोबारा कराने के फैसले के खिलाफ अभिभावकों ने ऑनलाइन पिटिशन शुरू की है। अब तक 4 हजार से भी ज्यादा अभिभावक जुड़ चुके हैं।
बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों की तलाश में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच लगातार छापेमारी कर रही है। अब तक करीब 25 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है, जिसमें अधिकतर छात्र हैं जिनके पास हाथ से लिखा प्रश्न पत्र था। इस पूरे मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है, जिसमें दो पुलिस उपायुक्त , चार सहायक पुलिस आयुक्त और पांच निरीक्षक शामिल हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रकाश जावड़ेकर से बात कर अपनी नाराजगी जाहिर की है।