Advertisement
09 May 2020

स्वास्थ्य को लेकर अफवाहों को अमित शाह ने किया खारिज, कहा- मैं पूरी तरह स्वस्थ, कोई बीमारी नहीं

FILE PHOTO

अपने स्वास्थ्य को लेकर चल रही अफवाहों को खारिज  करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं है।

अमित शाह ने अपने स्वास्थ्य को लेकर ट्वीटर हैंडल पर अपने शुभचिंतकों को संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों से कुछ मित्रों की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाहें फैलाई जा रही हैं। यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है।

शुभचिंतकों ने जताई थी चिंता

Advertisement

उन्होंने कहा कि देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है और देश के गृह मंत्री के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इन सब पर ध्यान नहीं दिया। जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि यह सभी लोग अपने काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें, इसलिए मैंने कोई स्पष्टता नहीं की। उन्होंने कहा कि परंतु मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और मेरे शुभचिंतकों ने विगत दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की, उनकी चिंता को मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता। इसलिए, मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है।

मेरे मन में नहीं है कोई दुर्भावना

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हिन्दू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को और अधिक मजबूत करती हैं। इसलिए, मैं ऐसे सभी लोगों से आशा करता हूं कि वे यह व्यर्थ की बातें छोड़कर मुझे मेरा कार्य करने देंगे और स्वयं भी अपना काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे शुभचिंतकों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के मेरा हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। जिन लोगों ने ये अफवाह फैलाई हैं उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: healthy, not, suffering, any, disease, Amit Shah
OUTLOOK 09 May, 2020
Advertisement