03 February 2017
मैं फुटबाल की तरह हो गया हूं जिसे दोनों टीमें किक मार रही हैं : माल्या
अपने खिलाफ जारी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच और ब्रिटेन से भारत लाने के प्रयासों पर हमला बोलते हुए माल्या ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है।
माल्या ने आज ट्वीट किया, मीडिया बड़ी खुशी से एक पिच के तौर पर इस्तेमाल हो रहा है। मैं एक फुटबाल की तरह हूं जिससे दो परस्पर प्रतिस्पर्धी टीमें राजग और संप्रग एक दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं। दुर्भाग्य से इसमें कोई रेफरी नहीं है।
गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2017-18 के बजट में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने घोषणा की है कि सरकार जानबूझकर ऋण नहीं चुकाने वाले लोगों की संपत्ति जब्त करने के लिए नया कानून लाएगी।