Advertisement
11 October 2019

कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम के ठिकानों पर दूसरे दिन भी छापेमारी, अबतक पांच करोड़ रुपये बरामद

Twitter

कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जी परमेश्वर के ठिकानों पर गुरुवार से चल रही आयकर विभाग की छापेमारी आज भी यानी शुक्रवार को भी जारी है। उनसे संबंधित ट्रस्ट द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेज में कुछ अनियमितताएं पाई गई थी, जिसके बाद आज आयकर विभाग ने सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज के परिसर में छापेमारी शुरू की है। वहीं, दूसरी ओर जी परमेश्वर के भाई के बेटे आनंद के घर पर भी आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है।

गुरुवार से जारी छापेमारी में कांग्रेस नेता जी परमेश्वर के ठिकानों से आयकर विभाग को अबतक पांच करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। आज भी छापे जारी हैं, जिसको लेकर उम्मीद हैं कि धनराशि बढ़ सकती है। जांच एंजेसी के अधिकारियों ने दी जानकारी।

छापेमारी को लेकर क्या बोले थे जी परमेश्वर

Advertisement

छापेमारी को लेकर जी परमेश्वर ने गुरुवार को कहा था कि मुझे छापेमारी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुझे नहीं पता वे लोग कहां इन छापेमारियों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें छानबीन कर लेने दीजिए, मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है। अगर हमारी तरफ से कोई गलती है तो हम इसे सुधारेंगे।

कर्नाटक विधान परिषद के पूर्व सदस्य आरएल जालप्पा की संपत्तियों पर भी छापेमारी

कांग्रेस के राजनीतिज्ञ और कर्नाटक विधान परिषद के पूर्व सदस्य आरएल जालप्पा की संपत्तियों पर भी आयकर विभाग के द्वारा छापेमारी की गई है। आरएल जालप्पा सांसद के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। बता दें कि आरएल जालप्पा पूर्व डिप्टी सीएम जी परमेश्वर को करीबी सहयोगी हैं। आयकर विभाग ने दावा किया कि परमेश्‍वर के खिलाफ कई आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने अपने पद का इस्तेमाल अपने 'व्यक्तिगत लाभ' के लिए किया था।

तीस ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

नीट परीक्षा से जुड़ी करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी के शक में की गई इस छापेमारी में इन दोनों के आवासों समेत कर्नाटक और राजस्थान में करीब 30 ठिकाने खंगाले गए। मई 2018 से जुलाई 2019 तक कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री रहे परमेश्वर का परिवार सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस चलाता है, जिसकी स्थापना 58 साल पहले उनके पिता एचएम गंगाधराय ने की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: I-T Dept, seizes, Rs 5 cr, cash, raids, against former K'taka Dy CM, others
OUTLOOK 11 October, 2019
Advertisement