Advertisement
05 April 2023

कन्नड़ फिल्म अभिनेता किच्चा सुदीप का चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान, कहा बीजेपी के लिए केवल चुनाव प्रचार करेंगे

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह बीजेपी के लिए केवल चुनाव प्रचार करेंगे। उनकी चुनाव लड़ने की कोई मंशा नहीं है। इस बयान से उन अटकलों पर रोक लगी है, जिनमें यह कहा जा रहा था कि किच्चा सुदीप बीजेपी से टिकट पाकर चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसी खबरें भी थीं कि मुख्यमंत्री बसावराज बोमई की मौजूदगी में किच्चा सुदीप बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं। 

 

कर्नाटक में आगामी 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं। किच्चा सुदीप का कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम है। कर्नाटक के रहने वालों में किच्चा सुदीप को लेकर दीवानगी है। ऐसे में यदि किच्चा बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे तो इसका फायदा विधानसभा चुनावों में बीजेपी को होगा। 

Advertisement

 

इधर जब से किच्चा सुदीप की तरफ से यह बयान जारी हुआ है कि वह बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे, तब से एक हलचल देखने को मिली है। पुलिस ने भी यह जानकारी दी है कि किच्चा सुदीप के मैनेजर को एक धमकी भरा खत मिला है। इस विषय में पुलिस प्रशासन कार्यवाई कर रहा है। किच्चा सुदीप ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है। वह कहते हैं कि इस मामले को पुलिस अच्छी तरह देख सकती है इसलिए वह कुछ भी टिप्पणी नहीं करना चाहते। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kichcha sudeep, jack Manju, bjp, threat letter, kichcha sudeep to campaign for BJP, kichcha sudeep will not contest election, Karnataka, India, Karnataka polls,
OUTLOOK 05 April, 2023
Advertisement