अरुणाचल प्रदेश में एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, 7 लोगों की मौत
अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर एमआई-17 वी5 क्रैश हो गया। इसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई है। इसकी जानकारी आईएएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आईएएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुबह 6 बजे चीन की सीमा के निकट तवांग के पास हुआ, जिसमें दो पायलटों सहित पांच आईएएफ के जवान और दो सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि रूसी निर्मित Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर उस दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जब वह पर्वतीय क्षेत्र में भारतीय सेना की चौकी तक सामान की आपूर्ति करने जा रहा था।
इससे पहले हादसे की जानकारी देते हुए सुबह भारतीय वायुसेना अधिकारी ने बताया कि भारतीय वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे अरुणाचल प्रदेश के तवांग में क्रैश हो गया, जिसमें सभी 5 लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है।’’ हेलीकॉप्टर दुर्घटना और सैनिकों की मृत्यु पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक जताया है। राष्ट्रपति ने कहा, ‘अरूणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर के दु:खद हादसे से शोकाकुल हूं; पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं।’
बता दें कि यह हादसा वायुसेना दिवस (8 अक्टूबर) से पहले हुआ है। भारतीय वायुसेना इस दिन को बड़े उत्साह के साथ मनाती है। हादसे से एक दिन पहले यानी गुरुवार को एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा था कि शांति के समय में भी जवानों की मौत होना काफी चिंताजनक है। हम इस तरह के हादसे को कम करने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी कम संख्या में फाइटर हैं, लेकिन हम किसी भी तरह के टास्क को पूरा करने में सक्षम हैं।