त्योहारी सीजन में यदि नहीं कर पाए ट्रेन का सफर तो न हों मायूस, बिना सफर ट्रेन में खाने का फील कराएगा यह रेल कोच रेस्टोरेंट
अरुण फूड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने त्योहारी सीजन के अवसर पर आज चाणक्यपुरी में रेल कोच रेस्टोरेंट का शानदार शुभारंभ कियाl रेस्टोरेंट का उद्घाटन अरुण ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन सुरेश राणा द्वारा किया गया। त्योहारी सीजन में यदि आप ट्रेन की सफर नहीं कर पाए एवं ट्रेन में खाने का लुत्फ नहीं ले पाए तो मायूस मत हो, आपको बिना सफर ट्रेन में खाने का फील कराएगा यह खास डिजाइन किया हुआ रेस्टोरेंट।
इस अवसर पर डायरेक्टर सचिन राणा, जीएम ऑपरेशन नितिन लोचब, ऑपरेशन मैनेजर परवेश वर्मा मौजूद थे। सचिन राणा ने कहा कि रेस्टोरेंट सप्ताह के सातों दिन सुबह ग्यारह बजे से रात के ग्यारह बजे तक खुला रहेगा। इसके अंदर चालीस लोगों के बैठने की व्यवस्था है और बाहर में तक़रीबन 15 लोगों के बैठने का इंतज़ाम है।
महानिदेशक(परिचालन) नितिन लोचब ने कहा, "हमने रेल कोच को एक रेस्तरां के रूप में डिजाइन किया है। बाहरी और आंतरिक भाग एक ट्रेन जैसा दिखता है, जो ग्राहकों को एक यथार्थवादी अनुभव देता है।" इस रेस्टोरेंट के परिचालन प्रबंधक प्रवेश वर्मा ने बताया कि कपासा नाम से शुरू किए गए इस रेल कोच रेस्टोरेंट में आने वाले विभिन्न तरह के वेज एवं नॉन वेज व्यंजन के साथ रेल म्यूजिक का भी आनंद ले सकेंगे l