अगर आपको किताबों के लिए सब कुछ एक मंच पर चाहिए तो लें इस डॉट कॉम की मदद
नई दिल्ली। मौजूदा समय में बाजार में किताबों से जुड़े लोगों के लिए ऐसा कोई मंच नहीं था, जहां भारतीय पाठकों को सब कुछ एक ही जगह मिल सके। इसकी पूर्ति के लिए इंडिया बुक मार्केट डॉट कॉम" की शुरुआत की गई है। यह दावा इंडिया बुक मार्केट डॉट कॉम के संस्थापक और निदेशक डॉ. सुरिंदर कांसला ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में किया।
विश्व पुस्तक मेले के छठे दिन गुरुवार को डॉ. सुरिंदर कांसला ने कहा कि यह अपने तरीके का एक ऐसा अनूठा मंच है, जहां किताबों की दुनिया से जुड़े हर व्यक्ति की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। चाहे वह पाठक हो, लेखक हो या फिर प्रकाशक।
डॉ. कांसला ने बताया कि इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। यहां रजिस्ट्रेशन करके आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसकी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इस पोर्टल से जुड़ेंगे।