Advertisement
06 June 2017

मौसम विभाग के बढ़ाया मानसून का पूर्वानुमान, जानिए कितनी होगी बारिश

Demo Pic

आईएमडी ने मंगलवार को जारी दूसरे पूर्वानुमान में कहा कि इस साल औसत की 98 प्रतिशत बारिश होगी। 

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार जून से सितंबर के दौरान मध्य भारत में 100  प्रतिशत बारिश हो सकती है। जबकि इस दौरान दक्षिण भारत में 99 प्रतिश और उत्तर भारत में 96  प्रतिशत बारिश हो सकती है! पिछले साल देश में औसत की 97  फीसदी बारिश हुई थी।

इसके अलावा जुलाई में देशभर में 96 और अगस्त में 99 फीसदी बारिश की संभावना जताई गई है। इस बार केरल में मानसून निर्धारित समय यानि एक जून से दो दिन पहले ही पहुंच गया है। अगले 15 दिन में मानसून के पश्चिम और मध्य भारत तक पहुंचने की उम्मीद है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: imd frocast, weather forcast, normal monsoon
OUTLOOK 06 June, 2017
Advertisement