06 June 2017
मौसम विभाग के बढ़ाया मानसून का पूर्वानुमान, जानिए कितनी होगी बारिश
आईएमडी ने मंगलवार को जारी दूसरे पूर्वानुमान में कहा कि इस साल औसत की 98 प्रतिशत बारिश होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक इस बार जून से सितंबर के दौरान मध्य भारत में 100 प्रतिशत बारिश हो सकती है। जबकि इस दौरान दक्षिण भारत में 99 प्रतिश और उत्तर भारत में 96 प्रतिशत बारिश हो सकती है! पिछले साल देश में औसत की 97 फीसदी बारिश हुई थी।
इसके अलावा जुलाई में देशभर में 96 और अगस्त में 99 फीसदी बारिश की संभावना जताई गई है। इस बार केरल में मानसून निर्धारित समय यानि एक जून से दो दिन पहले ही पहुंच गया है। अगले 15 दिन में मानसून के पश्चिम और मध्य भारत तक पहुंचने की उम्मीद है।