Advertisement
20 March 2018

नीतीश ने कहा, 'मोदी चौक नहीं जमीन विवाद की वजह से हुई दरभंगा में हत्या'

ANI

बिहार के दरभंगा जिले में बीजेपी कार्यकर्ता के पिता की गला काटकर हत्या किए जाने के पीछे नरेंद्र मोदी चौक बनवाने की अफवाह पर अब सीएम नीतीश कुमार ने सख्त तेवर अपनाए हैं। सीएम ने कहा कि इस तरह के मामले में बिना किसी पुख्ता जानकारी के किसी का भी बयान देना गलत है। सीएम ने दो टूक कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे की तरह ही उनकी सरकार सांप्रदायिकता के मुद्दे पर भी कोई समझौता नहीं करेगी। बता दें कि नीतीश कुमार का यह बयान तब सामने आया है जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इस हत्या पर संदेह जता रहे हैं।

पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा में हुई हिंसा के पीछे नरेंद्र मोदी चौक बनाए जाने के कारण को अफवाह करार दिया। कुमार ने कहा, 'दरभंगा में जमीन विवाद में हत्या हुई। कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि नरेंद्र मोदी चौक नाम रखने के कारण हत्या हुई। मैंने इस बारे डीजीपी से बात की। उन्होंने भी कहा कि यह जमीन विवाद का मामला है।'

नीतीश ने कहा, 'सुशील मोदीजी (उपमुख्यमंत्री) ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने भी मुझे बताया कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। पुलिस भी यही जानकारी दे रही है। मैं मीडिया से अपील करना चाहता हूं कि इस तरह के मामले में बिना पुख्ता जांच के कोई जानकारी देता है, तो उसे पब्लिश न करें। यदि वहां कोई जाता है और इस मामले में कोई बयान देता है, चाहे वह किसी भी पार्टी से हो, तो यह गलत है।'

Advertisement

बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हत्या पर संदेह जताया है। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कहा था, 'मैं जानता था एक समुदाय विशेष और एक पार्टी के द्वारा चुनाव के समय से ही समाज में जहर बोया जा रहा है। चुनाव के बाद तेजू यादव और उनके परिवार के लोगों ने बयान दिया है कि जब से उसने दरभंगा में मोदी चौक का निर्माण कराया है, तभी से उनके परिवार पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है।'

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सांप्रदायिकता को बर्दाश्त नहीं करेंगे। नीतीश ने कहा, 'हमने कभी भ्रष्टाचार के साथ समझौता नहीं किया है और इसी तरह हम सांप्रदायिकता के मुद्दे पर भी समझौता नहीं करेंगे। मैं इसके साथ नहीं खड़ा हो सकता। मुझे वोट की चिंता नहीं है। मेरी जिम्मेदारी लोगों के प्रति है, चाहें वे किसी भी धर्म और जाति से हों।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Darbhanga, modi chowk, bihar cm, nitish kumar
OUTLOOK 20 March, 2018
Advertisement