IN PICS: आउटलुक स्वराज अवार्ड्स में सात श्रेणियों के लिए 14 दिग्गजों और संस्थाओं का सम्मान
कृषि अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए लगातार तीसरे साल आउटलुक एग्रीकल्चर कॉनक्लेव एंड स्वराज अवार्ड्स का आयोजन किया गया। इस बार 24 फरवरी 2020 को आयोजित इस अवार्ड की सात श्रेणियों में चौदह पुरस्कार दिए गए। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कृषि क्षेत्र के इन दिग्गजों को पुरस्कृत किया। पुरस्कार के तहत उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, मेघालय, हरियाणा, तमिलनाडु, गुजरात, छत्तीसगढ़ के किसान, वैज्ञानिक और कृषि विज्ञान केंद्र और कोऑपरेटिव में काम करने वाले दिग्गजों को सम्मानित किया गया। आइए जानते हैं सात श्रेणियों में चौदह पुरस्कार से सम्मानित हुए उन दिग्गजों के बारे में-
श्रेष्ठ राज्यः उत्तराखंड
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से श्रेष्ठ राज्य का अवार्ड लेते उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल (दाएं)
श्रेष्ठ राज्यः मेघालय
श्रेष्ठ राज्य के अवार्ड के साथ मेघालय के अतिरिक्त विकास आयुक्त राजीव अरोड़ा
श्रेष्ठ राष्ट्रीय सहकारी समिति
श्रेष्ठ राष्ट्रीय सहकारी समिति के अवार्ड के साथ एनसीडीएफआइ के एमडी के.सी. सूपेकर (बाएं) और चेयरमैन मंगल जीत राय
श्रेष्ठ राज्य सहकारी समिति
श्रेष्ठ राज्य सहकारी समिति अवार्ड के साथ छत्तीसगढ़ मार्कफेड की एमडी शम्मी आबिदी
श्रेष्ठ प्राथमिक सहकारी समिति
श्रेष्ठ प्राथमिक सहकारी समिति का अवार्ड मल्कानूर कोऑपरेटिव, तेलंगाना के चेयरमैन ए. प्रवीन रेड्डी ने ग्रहण किया
श्रेष्ठ कृषि वैज्ञानिक
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से श्रेष्ठ वैज्ञानिक का अवार्ड लेते डॉ. ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह
श्रेष्ठ कृषि वैज्ञानिक
श्रेष्ठ कृषि वैज्ञानिक का अवार्ड लेते शुगरकेन ब्रीडिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. बख्शी राम
श्रेष्ठ प्रगतिशील किसान
श्रेष्ठ प्रगतिशील किसान (महिला) अवार्ड के साथ मुकेश देवी
श्रेष्ठ प्रगतिशील किसान (पुरुष) अवार्ड के साथ अब्दुल हादी खान
श्रेष्ठ कृषि विज्ञान केंद्र
श्रेष्ठ केवीके अवार्ड के साथ केवीके रांची के चेयरमैन स्वामी भवेशानंद
केवीके मुरैना के प्रमुख डॉ. सत्येंद्र पाल सिंह ने श्रेष्ठ केवीके का अवार्ड ग्रहण किया
श्रेष्ठ फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन
श्रेष्ठ एफपीओ का अवार्ड लेतीं रामरहीम प्रगति प्रोड्यूसर कंपनी की प्रमुख चिंता पाई तिरनाम (दाएं)
वेलियनगिरि उझावन प्रोड्यूसर कंपनी के चेयरमैन टी. कुमार श्रेष्ठ एफपीओ अवार्ड के साथ
श्रेष्ठ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी स्टार्टअप
श्रेष्ठ टेक्नोलॉजी स्टार्टअप अवार्ड लेने वाले एगनेक्स्ट के सीईओ तरनजीत सिंह भामरा (दाएं) अपनी टीम के साथ